Advertisement

मुंबई में बड़ा हादसा, CST फुटओवर ब्रिज गिरने से कई लोग दबे

मुंबई के CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. इस हादसे में कई लोग हताहत हो गए और 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. ये ब्रिज CST रेलवे स्टेशन से जुड़ता है.

हादसे के बाद मलबे से लोगों को निकालते हादसे के बाद मलबे से लोगों को निकालते
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान अपूर्वा प्रभु, रंजना तांबे, सारिका कुलकर्णी, जाहिद सिराज खान और तपेंद्र सिंह के रूप में हुई है. ये ब्रिज CST रेलवे स्टेशन से जुड़ता है. बता दें CST रेलवे स्टेशन जाना माना स्टेशन है. ये ब्रिज आजाद मैदान को CST रेलवे स्टेशन से जोड़ता है.

Advertisement

चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे वहां मौजूद थीं. प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास ब्रिज गिरा है. जानकारी के मुताबिक लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया जा रहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 33 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना के बाद रूट बदल दिया गया है.

Foot over bridge connecting CST platform 1 north end with B T Lane near Times of India building has collapsed. Injured persons are being shifted to hospitals. Traffic affected. Commuters to use alternate routes. Senior officers are on spot.— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 14, 2019

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम भी  बुलाई गई. मध्य रेलवे के पीआरओ एके जैन ने कहा कि CST स्टेशन के बाहर बने फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हालांकि यह रेलवे का फुटओवर ब्रिज नहीं है. यह पब्लिक फुटओवर ब्रिज है. इस हादसे से रेलवे ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ है. यह ब्रिज बेहद पुराना बताया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले 29 सितंबर 2017 में मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन (अभी प्रभादेवी स्टेशन) पर भी फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ हुई थी. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 50 लोग जख्मी हुए थे. हादसे के बाद कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे. साथ ही लोगों के आने जाने के लिए सात महीने के रिकॉर्ड टाइम में नया पुल बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement