Advertisement

पुणे: पिंपरी चिंचवड़ इलाके में भीषण हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत

स्पार्कलिंग मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन गंभीर रूप से झुलस गए. घटना करीब तीन बजे की है. फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में आग लग गई है.

पिंपरी चिंचवड़ इलाके की फैक्ट्री में भीषण आग पिंपरी चिंचवड़ इलाके की फैक्ट्री में भीषण आग
aajtak.in
  • पुणे,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां स्पार्कलिंग मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन गंभीर रूप से झुलस गए. घटना करीब तीन बजे की है. फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में आग लग गई है.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से सात लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ये सभी मजदूर केक पर जलने वाली फायर (स्पार्कल) मोमबत्तियां बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग पर काबू पाने के बाद अधिकारी इसका पता लगाने में जुटे हैं. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इनकी जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement