
महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक कार्वर एविएशन का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुणे के पास इंदापुर में हुई इस घटना में पायलट बुरी तरह जख्मी हुआ है. दुर्घटना के बाद पायलट को बारामती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटना घटी थी.
ये एयरक्राफ्ट इंदापुर क्षेत्र के खेतों में गिरा है. गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आपको बता दें कि कार्वर एविएशन एक प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जहां पर विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट में विमान से जुड़ी सभी ट्रेनिंग दी जाती है.
गौरतलब है कि बीते 28 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था. हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था, लेकिन विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.
तब जगुआर ने कुशीनगर के पास ही गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी, प्लेन क्रैश होने से पहले ही पायलट ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली. क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा था, इसके अलावा वह विमान को ऐसे इलाके में ले गया, जहां पर अधिक संख्या में लोग नहीं थे.
बीते दिनों में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसा हुआ है. इससे पहले बीते साल गुजरात के कच्छ में भी लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हुआ था. जून 2018 में हुए उस हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए थे.