Advertisement

पुणे BMW कांड... सट्टेबाज है सड़क पर अश्लील हरकत करने वाला गौरव आहूजा, काले कारोबार का पर्दाफाश!

पुणे पुलिस ने सड़क पर अश्लील हरकत करने वाले गौरव आहूजा को महाराष्ट्र के सतारा जिले से हिरासत में लिया है. गौरव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. पुलिस जब जांच की तो पता चला कि गौरव और उसके पिता लंबे समय से जुए और सट्टेबाजी के अवैध कारोबार में लिप्त थे. पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सड़क पर पेशाब करने वाला गौरव आहूजा गिरफ्तार. (Screengrab) सड़क पर पेशाब करने वाला गौरव आहूजा गिरफ्तार. (Screengrab)
ओमकार
  • पुणे,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

महाराष्ट्र में पुणे (Pune) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि BMW कार को सड़क पर रोककर एक युवक उतरता है. इसके बाद वह पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने लगता है. इसी के साथ युवक अश्लील हरकत भी करता है. किसी ने इस मामले का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. जब बवाल होने लगा तो युवक ने वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी.

Advertisement

आरोपी की पहचान गौरव आहूजा नाम के युवक के रूप में हुई है. अब पुणे पुलिस ने गौरव को सतारा जिले में हिरासत में ले लिया है. उसे यरवडा पुलिस स्टेशन लाया जा रहा है. इसके बाद उसे हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, कल 8 मार्च को गौरव पुणे से कोल्हापुर के लिए रवाना हुआ था.

कोल्हापुर से 20 किमी पहले उसने अपनी BMW कार खड़ी की और एक ऑटो-रिक्शा चालक से चार पहिया वाहन किराए पर लेने के लिए कहा, ताकि वह धारवाड़ जा सके. स्थानीय ऑटो चालक ने उसकी मदद की और कार का इंतजाम किया.

यह भी पढ़ें: सड़क पर पेशाब करने वाले BMW सवार की मुश्किलें बढ़ीं, माफी के बाद भी पुलिस की तलाश जारी

संकेश्वर पहुंचने के बाद गौरव ने अचानक कार को पुणे की ओर मोड़ने को कहा. जब वे यरवडा पहुंचे, तो उसने कार चालक से एक माफीनामा वीडियो रिकॉर्ड करने का अनुरोध किया. यह वीडियो बनाकर उसने अपने दोस्तों में वायरल कर दिया. इसी बीच पुणे पुलिस ने सतारा में उसे पकड़ लिया.

Advertisement

दरअसल, गौरव आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर सड़क पर पेशाब करता और अश्लील हरकतें करता दिखा. वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद गौरव ने माफी मांगते हुए एक वीडियो बनाया. हालांकि, उसकी हरकतों के कारण उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

जुए और सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव आहूजा और उसके पिता मनोज आहूजा लंबे समय से जुए और सट्टेबाजी के धंधे में शामिल हैं. वे क्रिकेट सट्टेबाजी, मटका और पोकर गेम जैसे अवैध कारोबार चला रहे थे. पुणे पुलिस ने मनोज आहूजा और उनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी सामने आया कि आहूजा पिता-पुत्र ने जुए के पैसों से होटल बिजनेस में निवेश किया. पुणे के स्वारगेट इलाके में स्थित 'क्रीम एंड किचन' नामक होटल इसी अवैध कमाई से खरीदा गया था. गौरव आहूजा शराब के नशे का आदी है, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह अन्य नशे का भी सेवन करता था. फिलहाल पुलिस गौरव और उसके पिता के अवैध कारोबार के पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement