Advertisement

Pune: अचानक एक तरफ झुक गई इमारत, दहशत में आए लोग, मशीन से सीधी की जा रही बिल्डिंग

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के पास पिंपरी-चिंचवड़ में एक निर्माणाधीन इमारत अचानक एक तरफ झुक गई. लोगों ने देखा तो इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी. फिलहाल इमारत को नीचे से सपोर्ट दिया गया है. हालांकि अब इस इमारत को गिराया जा सकता है, क्योंकि स्थानीय लोगों को डर है कि इमारत गिर सकती है.

मशीन से सीधी की जा रही इमारत. मशीन से सीधी की जा रही इमारत.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

Maharashtra News: पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में एक निर्माणाधीन इमारत (building under construction) अचानक एक तरफ झुक गई है. फिलहाल इमारत को नीचे से सपोर्ट दिया गया है. हालांकि लोगों का कहना है कि ये खतरनाक है. इस इमारत को गिराया जा सकता है. लोगों ने सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद अफसरों ने मौके पर पहुंचकर 

स्थानीय लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि ये इमारत खतरनाक हो गई है, जो कभी भी गिर सकती है. स्थानीय लोगों ने जब देखा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक एक तरफ झुक गई है तो रात में ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. इसके बाद नगर निगम और निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया.

Advertisement

पहली नजर में देखने पर पता चला है कि ऐसी स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है, क्योंकि यह निर्माण वाई शैली का है. यानी चार की जगह इसे दो खंभों पर बनाया गया है. यह भी निष्कर्ष निकाला गया है कि इस निर्माण पद्धति पर भूतल प्लस तीन मंजिल का निर्माण घातक होगा, लेकिन इस मामले में तत्काल कोई निर्णय लेना संभव नहीं है.

मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर (Senior Police Inspector) गणेश जवादवाड ने कहा कि फिलहाल पोकलेन की मदद से इमारत को सीधा करने का प्रयास किया गया है और नीचे से भी सपोर्ट दिया गया है. इमारत के झुक जाने के बाद रात में यह काम रोक दिया गया है. आज नगर निगम में बिल्डिंग को गिराने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. (रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement