
महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ऑफिस के एक वाहन में आग लग गई. जिससे वाहन में सवार ऑफिस जा रहे चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान कुछ कर्मचारी वाहन से निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई. इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए.
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह पुणे के पास एक निजी कंपनी के वाहन में आग लग गई, जिसमें कर्मचारियों का एक समूह सवार था. घटना पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के हिंजेवाड़ी में हुई. हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि एक कंपनी के कुछ कर्मचारियों को वाहन उनके कार्यालय ले जा रहा था.
यह भी पढ़ें: तीन मंजिला मकान में चल रही अवैध केमिकल यूनिट में आग लगी, एक शख्स जिंदा जला
ऑफिस के नजदीक पहुंचते ही वाहन में लगी आग
वाहन जब ऑफिस के नजदीक पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई. जिससे चालक को गाड़ी धीमी करनी पड़ी. आग लगते ही वाहन में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान कुछ कर्मचारी वाहन से निकलने में कामयाब रहे. जबकि 4 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: फ्लैट में आग लगी थी, चाबी मिली नहीं तो दादी चौथी मंजिल से कूदी, मौत, पोती गंभीर रूप से घायल
वाहन में आग लगने की खबर लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की भी टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया. फिलहाल मृतक कर्मचारियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.