Advertisement

जेब में रखा गांजा, मांगे 20 लाख... अमीर दोस्त को पुलिसवालों संग मिलकर फंसाया

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में एक अमीर दोस्त को गांजा रखने मामले में फंसाने और जेल में डालने की धमकी देकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. इस केस में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी.
aajtak.in
  • पुणे ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में एक अमीर दोस्त को गांजा मामले में फंसाने और जेल में डालने की धमकी देकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस केस में आरोपी दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में 19 साल के एक कॉलेज युवक ने देहु रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़ित छात्र से 4 लाख 98 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कराए हैं. आरोपियों के नाम अनिल चौधरी, अमन शेख, हुसैन डांगे, मोहम्मद अहमर मिर्जा, शंकर गोर्डे, मुन्ना स्वामी, देहूरोड पुलिस स्टेशन के पुलिस नायक हेमंत गायकवाड़, पुलिस कांस्टेबल सचिन शेजाल हैं. इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Pune: अचानक एक तरफ झुक गई इमारत, दहशत में आए लोग, मशीन से सीधी की जा रही बिल्डिंग

दोस्त को फंसाया....पुलिसकर्मी भी थे शामिल

पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय कॉलेज युवक पिंपरी-चिंचवड़ के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ता है. उसके दोस्तों ने विश्वास जीत लिया. उसकी सारी जानकारी ली. जब उन्हें पता चला कि वह अमीर है, तो उन्होंने उससे पैसे ऐंठने का प्लान बनाया. 

Advertisement

दोस्त और पुलिसकर्मी साथ मिल गए. दोस्तों ने पहले से परिचित पुलिस को सूचना देकर प्लान तैयार किया. 19 वर्षीय शिकायतकर्ता युवक को कैफे में बुलाया. चुपके से उसकी जेब में गांजा का छोटा पैकेट रख दिया. इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दे दी, जो पहले ही आ चुकी थी. 

पुलिस ने छात्र की तलाशी ली, तो उसके पास से गांजा मिला. 19 साल के युवक को पुलिस देहूरोड थाने ले गई और उसके दोस्तों समेत दो पुलिसकर्मियों ने बीस लाख की मांग की. घबराकर युवक ने 4 लाख 98 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. 

जैसे ही इस मामले की जानकारी देहु रोड पुलिस को लगी, तो युवक को बुलाकर पूछताछ की गई. फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया. आठ में से चार लोगों को देहु रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जेल में डालने की दी थी धमकी

पुलिस का काम है आम आदमी की मदद करना. मगर, इस केस में पुलिसकर्मी ही शामिल थे. लिहाजा, इस केस में पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होगी, ये देखना होगा. 19 साल के छात्र के दोस्तों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसे फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी थी. बचने के एवज में छात्र से 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. 

Advertisement

इनपुट- श्रीकृष्ण पांचाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement