Advertisement

पुणे में आई ऐसी आंधी, हवा में उड़ने लगीं डीएम ऑफिस की फाइलें, वीडियो कर देगा हैरान

पुणे में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश ने कलेक्टर ऑफिस को भारी नुकसान पहुंचाया है. दफ्तर के शीशे टूट गए जिसके बाद दस्तावेज और फाइल हवा में उड़ने लगीं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुणे में आंधी, तूफान से डीएम ऑफिस को नुकसान पुणे में आंधी, तूफान से डीएम ऑफिस को नुकसान
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में आंधी और बारिश ने ऐसा कहर बरपाया जिससे कलेक्टर कार्यालय भी अछूता नहीं रह पाया. दफ्तर के तमाम कागजात, फाइलें हवा में उड़ने लगीं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल शुक्रवार की शाम को पुणे शहर में तेज हवाएं चलीं और गरज के साथ घनघोर बारिश होने लगी. मौसम के इस मिजाज से कलेक्टर कार्यालय भी बच नहीं पाया खिड़कियों के शीशे टूटने लगे. इतना ही नहीं हवा की रफ्तार इतनी थी कि सैकड़ों दस्तावेज और कागज की फाइलें तेज हवाओं के कारण उड़ती हुई दिखाई दे रही है. 

Advertisement

यहां देखिए वीडियो       

इसके अलावा लॉबी एरिया में खड़ी सरकारी कारों को भी इस आंधी-तूफान ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि पुणे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी वहां लगातार बारिश हुई जिससे आसपास निचले इलाकों में पानी भर गया. इससे मेट्रो के निर्माण में भी दिक्कत आ रही है.

अचानक हुई बारिश से पुणे के लोग परेशान हैं. शहर के कई हिस्सों में सिर्फ 20 मिनट के भीतर सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आनेजाने में भारी दिक्कत होने लगी. 

शहर के नाना पेठ, चमड़ी गली में भारी बारिश के बाद कारे पानी में बहती हुई नजर आई. इसके साथ ही पेठ इलाके के साथ कर्वेनगर, सिंहगढ़ रोड, शिवाने क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण हरकानगर इलाके में लगाए गए बैरिकेड्स भी टूट गए.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement