Advertisement

पहले समोसे में कंडोम, अब बर्फ की सिल्ली में मरा हुआ चूहा... पुणे में लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में समोसे में कंडोम (condom) मिलने के बाद अब बर्फ की सिल्ली (ice slab) में मरा हुआ चूहा (Frozen rat) मिला है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला सामने आने के बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बर्फ की सिल्ली में निकला मरा चूहा. (Representational image) बर्फ की सिल्ली में निकला मरा चूहा. (Representational image)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पहले समोसे में कंडोम मिला था, वहीं अब बर्फ की सिल्ली में मरा हुआ चूहा (Frozen rat) मिला है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बर्फ की सिल्ली में मरे चूहे के बारे में जानकारी होते ही लोगों के बीच सनसनी फैल गई. लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही की वजह से सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुणे जिले की जुन्नर तहसील के पास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से बर्फ की सिल्ली लाई गई थी. इस सिल्ली में मरा हुआ चूहा मिला है. बर्फ की सिल्ली में जमे चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी के साथ पुणे के खाद्य एवं औषधि प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिले कंडोम, गुटखा... फिर उठा बिजनेस राइवलरी की साजिश से पर्दा, Video

इस घटना के बाद स्थानीय लोग बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के बीच बर्फ की सिल्लियों की मांग भी बढ़ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर चेकिंग नहीं कर रहे हैं. स्वच्छता बनाए रखने में जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरत रहे हैं. यह लापरवाही आम लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है.

Advertisement

एक दिन पहले ही यहां समोसे में कंडोम, पान मसाला और पत्थर भरे हुए पाए गए थे. यह मामला पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ का था. यहां एक नामी ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में समोसे में गुटखा, कंडोम और पत्थर मिले थे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कहा था कि इस साजिश में एसआरए इंटरप्राइजेज के तीन मालिक और दो कर्मचारी शामिल हैं. एक आरोपी पकड़ लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है. इस चिलचिलाती गर्मी में लोग कोल्ड ड्रिंक ले रहे हैं. जूस, गन्ने के रस सहित अन्य पेय पदार्थों में बर्फ मिलाई जाती है. अब बर्फ में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि इससे स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है.

रिपोर्टः ओमकार वाबले

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement