Advertisement

पुणे में सड़कों पर चिपकाए इजरायली झंडे के पोस्टर, 4 थानों में मामला दर्ज; तलाश में जुटी पुलिस

पुणे शहर की कई सड़कों पर इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं. पुणे के लश्कर, समर्थ, कोंढवा और खड़क पुलिस स्टेशनों में आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि इस पोस्टर कांड में 6 लोगों का हाथ है.

पुणे की सड़कों पर लगे पोस्टर पुणे की सड़कों पर लगे पोस्टर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

इजरायल और हमास में जारी जंग का असर महाराष्ट्र के पुणे में भी देखने को मिला. पुणे की सड़कों पर इजरायली झंडे के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इनमें जूते के निशान भी छपे हैं. पुणे शहर की कई सड़कों पर इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं. शहर के चार थानों में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है. 

पुणे के लश्कर, समर्थ, कोंढवा और खड़क पुलिस स्टेशनों में आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि इस पोस्टर कांड में 6 लोगों का हाथ है. पुलिस ने सड़कों पर लगे पोस्टर को हटा दिया है. डीसीपी विक्रांत देशमुख ने आज तक से बात करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 6 आरोपियों में से 3 को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

जंग में 6000 से ज्यादा की मौत

दरअसल, इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती इलाकों में घुसकर इजरायली सैनिकों और आम लोगों पर हमला भी किया था. इन हमलों में अब तक 1400 लोग मारे गए हैं. वहीं, इन हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में अब तक 4600 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 14 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. 

दो खेमों में बंटी दुनिया

इजरायल और हमास में जंग को लेकर दुनियाभर में लोग दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोग हमास के हमले के बाद इजरायली कार्रवाई को जायज ठहरा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग गाजा पट्टी में बमबारी को लेकर इजरायल की आलोचना कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement