Advertisement

पहले गोली मारी, फिर धारदार हथियार से वार... पुणे के होटल में मर्डर का खौफनाक Video

महाराष्ट्र में मर्डर (Murder) का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां पुणे के इंदापुर में एक युवक होटल पर खाना खाने पहुंचा था. इस दौरान पीछे से आए 5-6 बदमाशों ने युवक पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी के साथ चाकू से भी वार किए गए. यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

होटल में युवक की गोली मारकर हत्या. (Video grab) होटल में युवक की गोली मारकर हत्या. (Video grab)
वसंत मोरे
  • इंदापुर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Maharashtra News: पुणे जिले के इंदापुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां होटल में खाना खाने आए शख्स की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई. इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी (cctv) में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदापुर में एक होटल पर हुई. यहां वाडमुखवाडी आलंदी का रहने वाला युवक अविनाश धनवे होटल (hotel) पर खाना खाने पहुंचा था. अविनाश के साथ हवेली तालुका के तीन लोग और भी थे, जो इंदापुर शहर के पास बाहरी रिंग रोड पर होटल जगदंबा में रात के समय खाना खाने पहुंचे थे.

यहां देखें Video

पुलिस के अनुसार, जब अविनाश होटल में बैठे थे, तभी पीछे से चार पहिया वाहन में लगभग पांच से छह अज्ञात लोग वहां पहुंचे. होटल में लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले दो बदमाश होटल में घुसे और टेबल पर बैठे अविनाश धनवे पर गोली चला दी.

यह भी पढ़ें: घर के बगीचे में दफन लाश, 1 करोड़ मोबाइल फोन की ट्रैकिंग और फिर कोर्ट से आरोपियों का बरी होना... कैसे उलझी ये मर्डर मिस्ट्री

Advertisement

इसके बाद अन्य बदमाशों ने होटल में एंट्री की और युवक पर धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया. गोली मारने के बाद 5 से 6 लोगों ने धारदार हथियार से वार किए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. होटल में बैठे अन्य लोग जान बचाकर मौके से भागने लगे. होटल और आसपास भगदड़ मच गई.

हत्या की वजह अभी नहीं हो सकी साफ

गोलीबारी करने के साथ ही चाकू से ताबड़तोड़ हमले से अविनाश धनवे की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. घटना के बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement