Advertisement

सो रही पत्नी के हाथ की काटी नस, बेटी पर चाकू से वार... पुणे में डबल मर्डर की दिल दहलाने वाली वारदात

पुणे में एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी और पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार दोपहर भी विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही छोड़कर जाने की बात कही. इसके बाद उसने जो किया, उससे इलाके के लोग सिहर उठे.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में पारिवारिक विवाद में डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वो पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसके कुबूलनामे ने सभी को हैरान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, अजय तालेवाले पत्नी श्वेता और बेटी के साथ कई साल से कात्रज के दत्तनगर में रह रहा है. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार दोपहर भी विवाद हुआ. इसमें पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही छोड़कर जाने की बात कही.

Advertisement

देर रात सो रही पत्नी के हाथ की नस काट दी

बताया जा रहा है कि इसी वजह से अजय ने देर रात सो रही पत्नी के हाथ की नस काट दी. इस पर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस पर उसने उसके चेहरे पर तकिए रखा दिया और दम घुटने से मौत हो गई. उधर, शोर-शराबा सुनकर बेटी कमरे में पहुंची, जिस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस से बोला- मैंने बीवी-टी की हत्या की है

पत्नी और बेटी की हत्या के बाद वो भारती विद्यापीठ पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दशरत पाटिल ने बताया, अजय ने थाने में आकर कहा कि मैंने बीवी और बेटी की हत्या की है. उसने वारदात के पीछे घरेलू विवाद से तंग होने की वजह बताई है. 

Advertisement

आरोपी के कुबूलनामे के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. वहां से महिला (36 साल) और लड़की (16 साल) की लाश बरामद की. आरोपी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. उसने श्वेता के साथ लव मैरिज की थी.

रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement