Advertisement

उधार में दवा नहीं देने पर भड़का शख्स, चाकू से हमलाकर दुकानदार को किया लहूलुहान

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स दुकान पर दवा लेने पहुंचा था. उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने उधार दवा देने को कहा. इस पर दुकानदार ने इनकार कर दिया. बस इसी बात पर गुस्सा होकर शख्स ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया.

पुणे में दुकानदार पर चाकू से हमला पुणे में दुकानदार पर चाकू से हमला
ओमकार
  • पुणे,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

पुणे में उधार में दवा नहीं देने के कारण एक शख्स ने मेडिकल स्टोर के मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित मालिक के हाथ पर चोट लग गयी. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना शहर के हडपसर में फुरसुंगी गांव की है.

बताया जाता है कि 10 सितंबर को फुरसुंगी गांव में एक शख्स मेडिकल स्टोर पर दवा लाने गया था. उसने कुछ दवा मांगी. इस पर जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो बाद में देने की बात कह जाने लगा. इस पर दुकानदार ने उसे रोका. फिर वह भड़क गया और दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया. 

Advertisement

आरोपी की पहचान मनोज अडगले के रूप में की गई है. मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  10 सितंबर की शाम आरोपी मनोज अडागले शिवश्री मेडिकल के सामने आया. उसने कुछ दवा मांगी. लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह बाद में पैसे देगा. जब मेडिकल मालिक ने उधार दवा देने से इनकार कर दिया तो मनोज ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

इसके बाद बगल की सब्जी दुकान से चाकू लेकर उसने हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी मनोज अडगले ने मेडिकल मालिक के सिर पर भी चाकू मार दिया. साथ ही दोनों हाथों पर चाकू से हमला किया. इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत  मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement