Advertisement

Pune News: मेटल केबल चोरी करने टावर पर चढ़े युवक की 100 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मौत, दोस्तों ने दफना दिया

पुणे में बिजली टावर से मेटल चोरी करने चढ़े एक युवक की 100 फीट की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई. उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी न तो परिवार को दी और न ही पुलिस को. उन्होंने अपने दोस्तों के शव को जंगल में दफन कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुणे में दोस्तों ने दफना दिया साथी का शव (सांकेतिक फोटो) पुणे में दोस्तों ने दफना दिया साथी का शव (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हाईटेंशन बिजली टावर से मेटल केबल चुराने की कोशिश कर रहे तीन दोस्तों में से एक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके दोनों दोस्तों ने मिलकर उसे जंगल में दफना दिया और इस घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी और न ही उसके घर पर. जब पुलिस ने जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों दोस्त बीती 13 जुलाई को वेल्हे तहसील के रंजने गांव के पास स्थित बंद पड़े हाईटेंशन बिजली टावर से मेटल चुराने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुणे के सिंहगढ़ रोड इलाके के रहने वाले बसवराज मंगरुले (22) की टावर से गिरकर मौत हो गई. इस मामले में दोनों आरोपियों की पहचान सौरभ रेनुसे और रूपेश येनपुरे के रूप में हुई. 

11 जुलाई से लापता था मृतक, परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये घटना तब सामने आई, जब मंगरुले के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि वो बीती 11 जुलाई को रेनुसे के साथ पाबे गांव के लिए रवाना होने के बाद से लापता है. पुलिस ने बताया कि मंगरुले, रेनुसे और येनपुरे मेटल केबल चुराने के लिए रंजने गांव की ओर गए, लेकिन टावर से गिरने के बाद मंगरुले की मौत हो गई. 

Advertisement

दोस्तों ने जंगल ले जाकर दफना दिया 

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय कथित तौर पर पाबे जंगल में दफना दिया. जब उसने पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को वो जगह भी ताई जहां उन्होंने मृतक को दफन कर दिया था. अब इस मामले में आगे की जांच जारी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement