Advertisement

600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, बनाए लग्जरी होटल... जानें कौन है पुणे पोर्श कांड के आरोपी का बिल्डर पिता

हिट एंड रन की ये घटना 19 मई की सुबह की है. पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के 15 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई.

नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल का बड़ा रियल एस्टेट बिजनेस है नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल का बड़ा रियल एस्टेट बिजनेस है
ओमकार
  • पुणे,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

पुणे में 17 साल आठ महीने का लड़का शराब के नशे में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 2 करोड़ रुपये की कार चलाता है. मध्य प्रदेश के रहने वाले अनीश और अश्विनी नाम के दो इंजीनियर को अपनी कार से रौंदकर मार देता है. लेकिन एक बड़े बिल्डर के बेटे को 15 घंटे में जमानत मिल जाती है. अपने बिल्डर पिता के रसूख, पैसे के दम पर नाबालिग लड़के ने शराब के नशे में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए दो लोगों की जान ले ली. लेकिन जहां सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वहां ये लड़का सिर्फ 15 घंटे में छूट जाता है. अदालत से इसे 300 शब्दों का निबंध लिखने जैसी शर्तों पर आसानी से बेल भी मिल जाती है. 

Advertisement

सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में मामले के तूल पकड़ने के बाद दबाव में आई महाराष्ट्र सरकार ने अब पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस बार के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है, जहां नाबालिग आरोपी को शराब परोसी गई. आरोपी भले ही नाबालिग है, लेकिन उनसे पुणे के कोजी बार में अपने दोस्तों संग पार्टी की, शराब पी. और इसका बिल पूरे 48 हजार रुपये चुकाया गया. अब पुलिस ने दो बार को सील कर इसके मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पुलिस को यूं चकमा देता रहा पुणे पोर्श कांड के आरोपी का रसूखदार पिता... जानिए गिरफ्तारी की Inside Story

5 स्टार होटल बना चुकी आरोपी के पिता की कंपनी

Advertisement

इस बीच आरोपी के परिवार के बारे में भी कई बातें सामने आई है. करोड़ों रुपये की स्पोर्ट्स कार से दो युवाओं को कुचलने वाला कोई आम बिल्डर का बेटा नहीं है, बल्कि शहर में पांच सितारा होटल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक का रईसजादा बेटा है. बताया जा रहा है कि आरोपी का बड़ा बेटा भी तेज रफ्तार कार चलाकर एक्सीडेंट कर चुका है. विशाल अग्रवाल के बड़े बेटे ने वडगांव शेरी इलाके में ब्रह्मा मल्टी स्पेस बिल्डिंग के सामने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर सड़क पर दूसरे वाहन और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया था. 

आरोपी के पिता की 601 करोड़ की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक आरोपी की कई पीढ़ी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में रही है. ब्रम्हा कोर्प नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को नाबालिक आरोपी के परदादा ब्रम्हदत्त अग्रवाल ने शुरू की थी. उसके पिता विशाल अग्रवाल अब इस करीब 40 साल पुरानी कंपनी के मालिक हैं. ब्रम्हदत्त अग्रवाल ने कई कंपनियां शुरू की थी.  उनकी कंपनी ने पुणे के वडगांव शेरी, खराड़ी, विमान नगर इलाकों में कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए हैं। इसके अलावा आरोपी के परिवार का ब्रम्हा मल्टीस्पेस, ब्रम्हा मल्टीकॉन जैसी बिजनेस कंपनियां भी है. उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुणे में 5 स्टार होटल्स का निर्माण भी किया है. वर्तमान में विशाल अग्रवाल के स्वामित्व वाली विभिन्न कंपनियों की कुल नेट वर्थ 601 करोड़ रुपये के आसपास है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मतगणना वाले दिन ड्राई डे के खिलाफ कोर्ट पहुंचा एसोसिएशन, नतीजे आने के बाद दुकानें खोलने की अपील

स्पोर्ट्स कार पोर्श से नाबालिग ने दो इंजीनियरों को रौंदा 

बताते चलें कि हिट एंड रन की ये घटना 19 मई की सुबह की है. पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के 15 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई. कोर्ट ने उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था.

पुलिस ने कोर्ट से की मांग, वयस्क की तरह चले केस 

इस मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि नाबालिग आरोपी पर एक वयस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसके लिए पुलिस ने ऊपरी अदालत से अनुमति मांगी है. पुलिस कमिश्नर का यह बयान आरोपी नाबालिग को जमानत दिए जाने पर नाराजगी के बीच आया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 304ए (लापरवाही से मौत) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement