Advertisement

ऑफिस में हुई लड़ाई तो सहकर्मी ने युवती को घोंपा चाकू, पुणे की MNC कंपनी में युवती की हत्या

महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां कंपनी में काम के दौरान विवाद होने पर एक युवक ने युवती की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी.

घटना के बारे में जानकारी देते पुणे डीसीपी हिम्मतराव जाधव घटना के बारे में जानकारी देते पुणे डीसीपी हिम्मतराव जाधव
ओमकार
  • पुणे,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना  सामने आई है. जहां एक मल्टी नेशनल आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती पर उसके सहकर्मी ने रसोई के चाकू से वार कर दिया. जिससे युवती की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

जानकारी के अनुसार मृतक युवती का नाम शुभदा शकर कादर (28 वर्ष) है. युवती की हत्या के मामले में  पुलिस ने संदिग्ध कृष्णा सत्यनारायण कनोजा (उम्र 30) को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक युवती कराड की मूल निवासी थी और यरवदा इलाके के रामवाड़ी में एक मल्टी नेशनल आईटी कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेटी का करना चाहता था रेप, तो पत्नी ने कर दी थी पति की हत्या... ईरान ने महिला को दी फांसी

कंपनी की पार्किंग में घोंपा चाकू

काम के दौरान किसी कारण से उसका उसी कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी कृष्णा कनोजा से विवाद हो गया था. मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह कंपनी की पार्किंग में आई तो कनोजा भी वहां पहुंच गया. इसके बाद उसने धारदार हथियार से युवती पर वार कर दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

जिसके बाद उसे यरवदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त जाधव (DCP) ने बताया कि कृष्ण कनौजा ने अपने कार्यालय में काम करने वाले अपने दोस्त को चाकू घोंप दिया. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

13 जनवरी तक मिली आरोपी की कस्टडी

पुलिस के अनुसार युवती पर मल्टीनेशनल BPO, WNS ग्लोबल सर्व्हिसेस के पार्किंग एरिया में आरोपी ने हमला किया था. पीड़िता शुभदा शंकर शुभदा पुणे के कात्रज की निवासी थी. आरोपी कृष्णा सत्यनारायण कनोजा शहर के शिवाजीनगर का निवासी है. उसी कंपनी में सिनियर अकाउंटेंट के पद पर काम करता था. और शुभदा अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी.

शुभदा ने पिछले दो वर्षों में कनोजा से समय-समय पर पैसे उधार लिए थे. यह पैसे पिता के इलाज और अपनी डायबिटीज की बीमारी का हवाला देकर लिया था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक ने आरोपी से करीब 4.5 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वापस करने के लिए आरोपी उसे धमका रहा था.   

इस साल जून में शुभदा ने अपनी आंखों की सर्जरी भी करवाई थी, जिसके लिए उसे पैसे की जरूरत थी. आरोपी शुभदा से दिए गए पैसे वापस मांग रहा था, लेकिन शुभदा बार-बार वादा कर रही थी कि वह जल्द पैसे लौटा देगी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शुभदा को धमकाने के लिए किचन चाकू साथ रखा था. 

फिलहाल पुलिस ने अपराध स्थल से वह किचन चाकू बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट ने 13 जनवरी तक पुलिस कस्टडी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement