Advertisement

किराए के बंगले में OTT के लिए चल रही थी अश्लील फिल्मों की शूटिंग... कई राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए

पुणे के लोनावला (Lonavala Pune) में अश्लील वीडियो की शूटिंग करते 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) के लिए अश्लील वीडियो बना रहे थे. पुलिस के हाथ कुछ वीडियो भी लगे हैं, जिनको लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

इसी बंगले में चल रही थी पोर्न फिल्मों की शूटिंग. इसी बंगले में चल रही थी पोर्न फिल्मों की शूटिंग.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

पुणे के लोनावला में अश्लील वीडियो (Porn Videos) बनाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गोरखधंधा लोनावला में दो दिन से चल रहा था. यहां अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए हैं. कुछ अश्लील वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं. इस दौरान पुलिस ने 15 में से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले (Pune) में स्थित लोनावला (Lonavala) में पोर्न वीडियो (Porn films) बनाने वाले गैंग को पकड़ा गया है. लोनावला में अर्णव विला (Arnav Villa in Lonavala) नाम का एक बंगला किराए पर लिया गया था.

लोनावला में स्थित अर्णव विला (Arnav Villa) नाम के बंगले में अलग-अलग राज्यों के 15 युवक-युवतियां पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) के लिए पोर्न वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, जबकि भारत में पॉर्न वीडियो बनाना एक क्राइम है, ये प्रतिबंधित है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यह भी पढ़ें: पोर्न फिल्म में काम करने वाली महिला को स्कूल ने निकाला, एक्ट्रेस ने ठोका साढ़े सात करोड़ का मुकदमा

जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो अफसरों ने अपने स्तर से जानकारी करवाई. इसके बाद लोनावला ग्रामीण पुलिस ने अर्णव विला पर छापेमारी कर दी. पुलिस को देख अश्लील वीडियोज की शूटिंग कर रहे युवक-युवतियों के होश उड़ गए. पुलिस ने इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अफसरों का कहना है कि ये गैंग लोनावला में पॉर्न वीडियो बना रहा था. 15 लोगों में पांच युवतियां भी शामिल हैं. ये सभी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं. पुलिस ने 15 में से 13 लोगों को अरेस्ट किया है. लोनावला ग्रामीण पुलिस ने मौके से कैमरे (Camera) और अन्य सामग्री जब्त कर ली है. इसी के साथ बंगला किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. यह कार्रवाई डीवाईएसपी सत्यसाईं कार्तिक के निर्देश पर की गई.

रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement