Advertisement

Pune: स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, अस्पताल में तोड़ा दम, मासूम को देख बिलख पड़े परिजन

महाराष्ट्र के पुणे (Pune Maharashtra) के पास पिंपरी-चिंचवड़ में एक छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गया. घटना के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में म्युनिसिपल स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. घटना के समय मौजूद छात्रों ने पुलिस को बताया कि सीढ़ी की रेलिंग पर खेलने के दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हुआ. मृतक छात्र का नाम सार्थक कांबले था.

जानकारी के अनुसार, कालेवाड़ी में रहने वाला सार्थक हत्थात्मा चाफेकर विद्यामंदिर स्कूल की आठवीं क्लास में पढ़ता था. करीब बारह बजे वह तीसरी मंजिल की सीढ़ियों की रेलिंग पर खेल रहा था. इस दौरान उसके दोस्तों ने रेलिंग से नीचे उतरने को कहा, लेकिन सार्थक ने ध्यान नहीं दिया. रेलिंग पर चलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा. घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. छात्रों ने जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीट की तैयारी कर रहे 22 वर्ष के छात्र की छत से गिरकर मौत, पुलिस को आत्महत्या का शक

इसके बाद छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसी के साथ सूचना बच्चे के परिजनों और पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे. छात्र की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि सार्थक के नीचे गिरने की जानकारी उसके दोस्तों ने दी थी. नीचे गिरने से सार्थक को गहरी चोट लगी. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिंचवड़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (रिपोर्टः श्रीकृष्ण पांचाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement