Advertisement

न ताला तोड़ा, न सलाखें मोड़ी... फिर भी लॉकअप से भागा चोर, डेमो देख पुलिस के उड़े होश

महाराष्ट्र के पुणे में एक चोर के गायब होने की खूब चर्चा है. यह चोर लॉकअप में बंद था, लेकिन वह से गायब हो गया. लॉकअप का ताला भी नहीं टूटा था और सलाखे भी मोड़ी नहीं गई थी, फिर भी चोर के गायब होने की कहानी ने पुलिस को चौंका दिया है.

लॉकअप से भाग गया था चोर लॉकअप से भाग गया था चोर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • पुलिस स्टेशन के लॉकअप से भाग गया था चोर
  • चोर को पकड़ने के बाद पुलिस ने कराया डेमो

महाराष्ट्र के पुणे में एक चोर ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. उसने दिखाया के बिना ताला तोड़े, बिना लोहे की सलाखें काटे, लॉकअप से फरार कैसे हो सकते हैं. महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक आरोपी चोर पुलिस स्टेशन से भागने में कामयाब हुआ. चोरी को फिर से पकड़ने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

दरअसल, पुणे-नासिक हाइवे के पास एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप से एक आरोपी गायब हो गया. लॉकअप का ताला बंद था, लोहे की सलाखें ज्यों की त्यों थी, फिर भी चोर के भागने से पुलिस हैरान थी. पुलिस को लगा कि चोर के पास कोई दिव्य शक्ति तो नहीं है. गनीमत की बात है कि पुलिस टीम ने भागे हुए चोर को दोबारा पकड़ लिया. 

इस चोर को चाकन पुलिस थाने दोबारा लाने के बाद उसके साथ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उस चोर से ये जानने के लिए उत्सुक थी कि वो लॉकअप से बाहर कैसे आया? बेझिझक होकर चोर ने पुलिस को भगाने का डेमो दे डाला. डेमो देख पुलिस का सिर चकराया और आंखे फटी की फटी रह गयीं.

यहां देखिए कैसे लॉकअप से भागा था चोर-

Advertisement

पलक झपकने के पहले चोर कैसे लॉकअप के बाहर आ गया ये देख पुलिस स्टेशन में मौजूद हर शख्स चौंक गया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस चोर ने सारे सिस्टम को सोचने को मज़बूर कर दिया है. पुलिस स्टेशन के लॉकअप को और भी मजबूत करना जरूरी है. महाराष्ट्र पुलिस इस वाक्ये के बाद सकते में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement