Advertisement

पुणे में सड़क पर मचाया उत्पात... आधी रात को 3 बाइक सवारों ने 25 वाहनों को कर दिया तहस-नहस!

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन बाइक सवारों ने बिना किसी कारण के सड़क किनारे खड़ी 25 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पूछताछ में आरोपियों ने तोड़फोड़ करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया. पुलिस जांच में जुटी है.

बाइक सवारों ने 25 वाहनों में की तोड़फोड़. (Photo: AI) बाइक सवारों ने 25 वाहनों में की तोड़फोड़. (Photo: AI)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां तीन बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े 25 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इन वाहनों में कार, ऑटो-रिक्शा और दोपहिया वाहन शामिल थे. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना पुणे के बिबवेवाड़ी इलाके की है. यहां देर रात 1:40 बजे तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने इस तोड़फोड़ के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने बेवजह इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि जांच अभी जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश, 7 बदमाश गिरफ्तार

पुणे पुलिस के जोन-5 के डिप्टी कमिश्नर राजकुमार शिंदे ने कहा कि तीनों आरोपी आधी रात के बाद बाइक पर सवार होकर आए और सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वाहन मालिकों को सुबह जब अपने क्षतिग्रस्त वाहन मिले तो वे हैरान रह गए.

तोड़फोड़ करने के बाद वे वेल्हा तहसील की ओर भाग निकले. जब इस मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें पकड़ लिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था, या फिर आरोपियों ने नशे की हालत में यह कृत्य किया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement