Advertisement

पुणे: निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 10 की मौत

प्राइड पर्पल कंस्ट्रक्शन की निर्माणाधीन इमारत के 14वीं मंजिल पर काम चल रहा था. इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिस कारण यह हादसा हुआ.

पुणे के बाड़ेवाली इलाके में हुआ हादसा पुणे के बाड़ेवाली इलाके में हुआ हादसा
स्‍वपनल सोनल/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई. इसके अलावा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, प्राइड पर्पल कंस्ट्रक्शन की निर्माणाधीन इमारत के 14वीं मंजिल पर काम चल रहा था. इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिस कारण यह हादसा हुआ. यह इमारत पुणे के बाड़ेवाली इलाके में बन रही है, जिसमें 13 मजदूर काम रहे थे. स्लैब गिरने से आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
बिल्डिंग पार्क एक्सप्रेस जॉइंन्ट व्हेंचर के खिलाफ दस लोगों की मौत का मामला दर्ज किया गया है. कंपनी के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के संयुक्त मालिक श्रीनिवास डेवैलपर्स और प्राईड पर्पल प्रॉपर्टीज के अरविंद जैन, श्रवण अग्रवाल, समर्थ ग्रुपचे, कैलास वाणी, अभिनव ग्रुप के शाम शेंडे, म्रीगांक कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि. के महेंद्र कामत, भाविन हर्षद शाह, पार्क एक्सप्रेस प्रोजेक्ट इन्चार्ज ज्ञानेश्वर चव्हाण, संतोष सोपान चव्हाण, आर्किटेक्ट प्रदीप कुसुमकर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर हंसल पारिख एंड असोसिएट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मेयर ने दिए निरीक्षण के आदेश
पुणे के मेयर प्रशांत जगताप ने बताया, 'हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है. अब हमने ऐसे सभी निर्माण स्थलों का पता लगाने के लिए निरीक्षण का आदेश दिया है.' इस बात की जानकारी नहीं है कि काम कर रहे मजदूरों ने सुरक्षा उपकरण पहने थे या नहीं. इस बीच, पुलिस इस हादसे की जांच के लिए इमारत के मालिकों और ठेकेदार से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement