Advertisement

पुणे: नौकरी नहीं मिली तो इंजीनियर बना चोर, चोरी के 10 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद

पुणे के हिंजवड़ी में नौकरी न मिलने से परेशान एक इंजीनियर ने चोरी का रास्ता अपना लिया. आरोपी निखिल खाड़े के पास से 10 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. बेरोजगारी और कर्ज की वजह से उसने पीजी में रहने वालों के सामान चुराने शुरू कर दिए थे.

पुलिस ने युवक से चोरी का सामान बरामद किया पुलिस ने युवक से चोरी का सामान बरामद किया
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

पुणे में उच्च शिक्षा प्राप्त एक बेरोजगार युवक ने नौकरी न मिलने पर चोरी का रास्ता अपनाया. हिंजवड़ी पुलिस ने 29 वर्षीय निखिल खाड़े को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 10 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं. निखिल दो महीने पहले नौकरी की तलाश में पुणे आया था, लेकिन जब उसे काम नहीं मिला, तो उसने पीजी में रहने वाले लड़कों के मोबाइल और लैपटॉप चुराने शुरू कर दिए.

Advertisement

निखिल खाड़े यवतमाल जिले के पुसद का रहने वाला है. पुलिस जांच में पता चला कि उसने शेयर बाजार में पैसा लगाया था और कुछ लोगों से उधार भी लिया था. जब उसे नौकरी नहीं मिली और पैसों की जरूरत बढ़ गई, तो उसने चोरी करना शुरू कर दिया.

बेरोजगारी की वजह से युवक बना चोर

हाल ही में एक पीजी से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने के मामले में पुलिस कर्मचारी कारभारी और ओम कांबले को गुप्त सूचना मिली कि निखिल ही इसका आरोपी है. इसके बाद पुलिस ने हिंजवड़ी के साखरे चौक इलाके से उसे गिरफ्तार किया और तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में निखिल ने अब तक 10 मोबाइल और 2 लैपटॉप चोरी करने की बात कबूली.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ पांचाल की टीम ने की. इस घटना ने एक बार फिर बेरोजगारी की समस्या को उजागर कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement