Advertisement

ट्रक में अनानास और कटहल के बीच में छिपाकर रखा था पौने चार करोड़ का गांजा, DRI ने किया सीज

पुणे-सोलापुर हाईवे पर डीआरआई की पुणे यूनिट ने तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत का 1878 किलो गांजा सीज किया है. इस ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रग्स स्मगलर ने एक अलग तरीके का इस्तेमाल किया था.

ट्रक में भरा था गांजा ट्रक में भरा था गांजा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST
  • हाईवे पर पौने चार करोड़ का गांजा सीज
  • ट्रक में फलों के बीच छिपाकर रखा था
  • डीआरआई की पुणे यूनिट की कार्रवाई

पुणे-सोलापुर हाईवे पर डीआरआई की पुणे यूनिट ने तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत का 1878 किलो गांजा सीज किया है. इस ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रग्स स्मगलर ने एक अलग तरीके का इस्तेमाल किया था. आंध्र प्रदेश से निकले ड्रग्स से भरे ट्रक में एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अनानस और कटहल भरा हुआ था.

डीआरआई को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से एक ट्रक में ड्रग की स्मगलिंग की जा रही है, जिसके बाद डीआरआई की टीम ने इस ट्रक को  पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंटरसेप्ट किया. ट्रक में अनानास और कटहल भरा हुआ था, जिसके बाद डीआरआई ने इस ट्रक की छानबीन शुरू की तो इन फलों के नीचे 40 बैग मिले. इन बैग्स के अंदर 1878 किलो गांजा भरा हुआ था. इसकी कीमत पौने चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

इस ट्रक को एक मारुति कार एक्सकॉर्ट कर रही  थी.  डीआरआई ने छानबीन के बाद ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों साथ ही कार में मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने आंध्र प्रदेश से गांजा की स्मगलिंग महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर करने की बात कबूली है, जिसके आधार पर डीआरआई आगे की छानबीन कर रही है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. पुलिस ने 2500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन जब्त की थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन हरियाणा से गिरफ्तार किए गए थे और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement