Advertisement

पुणे: एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो DCP ने बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल

पुणे में एक हादसे के बाद बाइक सवार युवक बेहोश हो गया. वो सड़क पर गिरते ही हाथ-पैर पटकने लगा. इस बीच वहां पहुंचे डीसीपी भाजीभाकरे ने युवक को फर्स्ट ऐड देते हुए उसकी जान बचाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुणे में DCP ने बचाई युवक की जान पुणे में DCP ने बचाई युवक की जान
ओमकार
  • पुणे,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. अधिकारी ने एक हादसे के बाद बेहोश हुए युवक की जान बचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल पुणे के वानवडी इलाके में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक को दौरा पड़ गया और सड़क पर गिरते ही वो अचानक हाथ-पैर पटकने लगा. इसको देखते ही आसपास खड़े लोग हैरान हो गए. इसी बीच वहां पुणे पुलिस के डीसीपी डॉ. संदीप भाजीभाकरे पहुंचे और उन्होंने अपनी अलर्टनेस से युवक की जान बचा ली. 

Advertisement

वानवडी इलाके के जगताप चौक पर एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें सड़क पर गिरते ही युवक को दौरा पड़ा और वो अचानक अपनी पूरी बॉडी हिलाते हुए हाथ-पैर जमीन पर पटकने लगा. वहां मौजूद लोग उसे दूर खड़े-खड़े देख रहे थे. कोई युवक के नजदीक नहीं जा रहा था, लेकिन जब वहां डीसीपी डॉ. भाजीभाकरे पहुंचे तो उन्होंने युवक के दोनों कानों पर हाथ रखकर थैरेपी दी और उसके सीने पर हाथ फिराकर उसे गर्मी दी, जिसके बाद युवक होश में आया.  

पुलिस अधिकारी की अलर्टनेस देखकर बाकी के लोग भी मदद के लिए आगे आए और पीड़ित को पास के ही अस्पताल में एडमिट करवाया. जानकारी के मुताबिक, युवक अब स्वस्थ है. इस मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में इसका घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जोकि वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारी की अलर्टनेस की पूरे शहर में चर्चा है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement