Advertisement

घर के बाहर पेशाब करने से रोका तो हुआ बवाल, पत्थरबाजी में महिला की मौत

पुणे में घर के सामने पेशाब करने से रोकने पर हुए विवाद में एक महिला की जान चली गई है. महिला के पति ने कुछ लोगों को उसके घर के सामने पेशाब करने से मना किया था जिसके चलते बहस और फिर पत्थरबाजी हुई. इसी हमले में महिला की जान चली गई.

घर के बाहर पेशाब करने से रोका तो हुए बवाल, पत्थरबाजी में महिला की मौत घर के बाहर पेशाब करने से रोका तो हुए बवाल, पत्थरबाजी में महिला की मौत
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां घर के सामने पेशाब करने से रोकने पर हुए विवाद में एक महिला की जान चली गई है. यह घटना पुणे के लोनी कालभोर की है जहां शीतल अक्षय चव्हाण की मौत हो गई है. मामले में लोनी कालभोर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

यह घटना 27 दिसंबर 2024 को हुई थी और गंभीर रूप से घायल शीतल की बुधवार को मौत हो गई है. इसको लेकर शीतल के पति अक्षय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. डीसीपी राजकुमार शिंदे ने यह जानकारी दी है. दरअसल, पुणे- सोलापुर हाईवे पर थेउर इलाके में एक होटल है. अक्षय चव्हाण, अपनी पत्नी शीतल चव्हाण और परिवार के साथ इस होटल के बगल की खुली जगह में रहते हैं. अक्षय उसी जगह पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.

इसी जगह पर 27 दिसंबर 2024 की सुबह कार से छह- सात युवक उतरे. कुछ लोग खुली जगह पर पेशाब करने लगे. अक्षय चव्हाण ने उन्हें टोका तो इसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोपियों ने चव्हाण परिवार पर पथराव शुरू कर दिया. इतने में एक ने पिस्तौल निकाली और हवा में गोली चला दी.

Advertisement

पथराव में शीतल चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शीतल की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिजन रोते- बिलखते नजर आए. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लोनी कालभोर पुलिस अन्य दो की तलाश कर रही है.
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement