Advertisement

Maharastra: एक-दूसरे को गुस्से से घूर कर देखा… आरोपियों ने कर दी युवक की हत्या, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

डीसीपी झोन 3 संभाजी कदम ने बताया कि घटना की वजह आरोपियों और मृतक के बीच एक महीने पहले एक-दूसरे को देखने को लेकर हुआ विवाद था. उस वक्त किसी तरह से यह मामला शांत हो गया था. मगर, आरोपी श्रीनू को सबक सिखाने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
ओमकार
  • पुणे,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे के कोथरुड इलाके की डहाणूकर कॉलोनी में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है. 

रात के समय डहाणुकर कॉलोनी इलाके में छह युवकों ने श्रीनू नाम के एक युवक को पकड़ लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. आरोपियों और मृतक के बीच एक महीने पहले विवाद हुआ था. इसकी वजह थी एक-दूसरे को घूर कर देखना. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'महाराष्ट्र गद्दारों को कभी माफ नहीं करता...' उद्धव ठाकरे का फिर एकनाथ शिंदे पर हमला

वारदात के बाद फरार हो गए थे आरोपी 

इसको लेकर पहले से घात लगाए आरोपियों ने श्रीनू से विवाद किया. श्रीनू के आरोपियों को गुस्से से देखने के बाद दोनो के बीच माहौल गरम हो गया. इसके बाद आरोपियों ने श्रीनू की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू मारने के बाद सभी आरोपी जाम्भुलवाड़ी की ओर भाग गए. 

डीसीपी झोन 3 संभाजी कदम ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया. इसके साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया. पुणे क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि घटना की वजह आरोपियों और मृतक के बीच एक महीने पहले एक-दूसरे को देखने को लेकर हुआ विवाद था. 

Advertisement

हालांकि, उस वक्त किसी तरह से यह मामला शांत हो गया था. मगर, आरोपी श्रीनू को सबक सिखाने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे. रात के समय जब डहाणूकर कॉलोनी में श्रीनू जब उन्हें अकेले मिला, तो उन्होंने पहले से बनाई योजना के तहत उस पर वार कर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement