Advertisement

लड़की ने किया शादी से इनकार, गुस्से में युवक ने उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र में एक युवक ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लड़की ने उसे ठुकरा दिया. इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के 12 घंटे के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने लड़की को चाकू से गोदकर मारा युवक ने लड़की को चाकू से गोदकर मारा
aajtak.in
  • पुणे,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पुणे के पिंपड़ी चिंचवड़ में 22 साल के युवक को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने एक लड़की की चाकू से गोदकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी. क्योंकि युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. इस कारण आरोपी नाराज था. गुस्से में आकर उसने लड़की पर चाकू से ताड़बतोड़ प्रहार कर दिया. इस हमले में युवती की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हत्या के आरोपी की पहचान अविराज खराट के रूप में हुई है. वहीं मृतक लड़की खेड तहसील के अंबेथान की रहने वाली प्राची माने (21) थी. माने ने खराट के शादी के प्रस्ताव को काफी पहले ठुकरा दिया था. इससे अविराज काफी गुस्सा था. दोनों सांगली में रहते थे. प्राची की हत्या के बाद आरोपी अविराज फरार हो गया था.

हत्या की घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने अविराज को धर दबोचा. प्राची की हत्या करने के बाद खराट सतारा भाग गया था. पुलिस ने सतारा जाकर उसे गिरफ्तार किया. अविराज वहां से भी भागने की फिराक में था. इससे पहले की वह फरार होता पुलिस ने उसे पकड़ लिया. अविराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

चाकू से गोदकर लड़की की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार अविराज खराट को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में लेगी. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement