Advertisement

'रेप पर बीजेपी के नेता बताते हैं महिला की गलती', महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं के बीच बोले राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आदिवासी महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने आदिवासियों के लिए कांग्रेस की सरकार के समय किए गए कार्य गिनाए और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला.

आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंच बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंच बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब महाराष्ट्र पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के बुलढाणा में आदिवासी महिलाओं की सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने बुलढाणा के जलगांव-जामोड़ में आदिवासी महिलाओं को संबोधित करते हुए अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद किया.

Advertisement

राहुल गांधी ने आदिवासी महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी और आपके बीच बहुत गहरा रिश्ता था. अभी भी आप उनको याद करते हो. उन्होंने एक वाकया याद करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था, दादी ने मुझे एक फोटो की किताब दी थी. उस किताब का नाम था 'तेंदू, एक आदिवासी बच्चा'. राहुल गांधी ने कहा कि वो किताब आदिवासी बच्चे के बारे में थी जो ये उस आदिवासी बच्चे और जंगल के रिश्ते को समझाती थी.

उन्होंने कहा कि हर 2-3 दिन बाद दादी को पकड़ लेता था और वो किताब उनसे पढ़वाता था. उसमें बहुत सुंदर चित्र बने हुए थे और लड़के के पास तीर-कमान था. वो लड़का मछली मारता था. राहुल गांधी ने कहा कि बच्चा ही था तो ये बहुत अच्छा लगता था. एक दिन दादी से किताब के बारे में पूछा, आदिवासियों के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि दादी से पूछा कि ये किताब आपने मुझे क्यों दी? दादी ने जवाब दिया- क्योंकि यही हिंदुस्तान के असली मालिक हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि दादी ने तब  कहा था कि अगर हिंदुस्तान को समझना है तो सबसे पहले आदिवासियों को समझना होगा, उनकी जिंदगी को समझना होगा, जंगल को समझना होगा, जल को समझना होगा. उन्होंने कहा कि दादी ने बोला था कि आदिवासियों की संस्कृति को समझे बिना, रीति-रिवाज समझे बिना तुम हिंदुस्तान को नहीं समझ सकते हो. छोटा सा बच्चा था तो ये बात भूल गया था. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले म्यूजियम में वो किताब दिख गई.

उन्होंने कहा कि हर नागरिक से ये कहना चाहता हूं कि अगर आप हिंदुस्तान को सचमुच समझना चाहते हो तो आपको आदिवासियों का इतिहास, उनकी जीवनशैली, उनके जंगल और पर्यावरण से रिश्ते को समझना होगा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री का एक भाषण सुना. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में एक नए शब्द का उपयोग किया था- वनवासी. उन्होंने वनवासी और आदिवासी के बीच का अंतर भी बताया.

आदिवासी और वनवासी एक शब्द नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि वनवासी और आदिवासी एक शब्द नहीं हैं. इनके अर्थ अलग हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब है हिंदुस्तान के असली मालिक और वनवासी का मतलब है वन में रहने वाले. उन्होंने कहा कि मतलब ये कि वनवासी शहर में नहीं रह सकता, वनवासी हवाई जहाज में नहीं उड़ सकता, वनवासी का बेटा इंजीनियर नहीं बन सकता, वनवासी की बेटी डॉक्टर नहीं बन सकती. राहुल गांधी ने कहा कि इसका मतलब ये भी है कि जिस दिन हिंदुस्तान में जंगल खत्म हो गया, उस दिन आप कहीं के नहीं रहे.

Advertisement

पीएम मोदी पर बोला सीधा हमला

उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ये हर रोज आपसे आपका जंगल छीनकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए आप सिर्फ आदिवासी हैं, देश के मालिक हैं, वनवासी नहीं. उन्होंने कहा कि जंगल और जमीन के साथ आपको शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार, धन का अधिकार भी आपको मिलना ही चाहिए. आपका इतिहास और आपकी संस्कृति देश के लिए सबसे जरूरी है. आपको पर्यावरण की सबसे गहरी समझ है.

गिनाए यूपीए-कांग्रेस के कार्य

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यूपीए सरकार के समय आदिवासियों के कल्याण के लिए हुए कार्य भी गिनाए और कहा कि यूपीए सरकार ने आपको पेसा कानून, फॉरेस्ट राइट्स बिल, जमीन का अधिकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंचायती राज कानून दिया, मनरेगा से काम की गारंटी का अधिकार दिया और महिलाओं को आरक्षण देने का भी प्रयास किया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हमने आपके लिए जो भी कानून बनाए थे, उन सबको प्रधानमंत्री और उनकी सरकार कमजोर कर रही है. ये कानून जितने कमजोर किए जा रहे हैं, सरकार आने पर हम दोगुना मजबूत करेंगे.

ये यात्रा बीजेपी की नफरत के खिलाफ

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान को जोड़ने का है, एक बनाने का है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गरीब और कमजोर के साथ हिंसा कर रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. ये यात्रा बीजेपी की नफरत के खिलाफ है, उससे लड़ने के लिए है. राहुल गांधी ने एक दिन पहले इंदिरा गांधी की जयंती पर भारत जोड़ो यात्रा में महिलाओं को आगे रखे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जो देश महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकता, वो कभी आगे नहीं जा सकता है.

Advertisement

रेप पर बीजेपी के नेता बताते हैं महिला की गलती

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी महिला के साथ जब रेप की खबरें आती हैं तो बीजेपी के नेता कहते हैं कि औरत की गलती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि अगर लड़की वहां नहीं होती तो उसका रेप नहीं होता. अगर लड़की ऐसे कपड़े नहीं पहनती तो रेप नहीं होता. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता जब ऐसी बात करते हैं तो वे हिंदुस्तान की हर बहन, हर बेटी और हर मां का अपमान करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement