Advertisement

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किए ये 10 बड़े हमले

राहुल ने केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया. जानें कांग्रेस उपाध्यक्ष के पीएम पर 10 बड़े हमले.

राहुल गांधी के मोदी सरकार पर 10 हमले राहुल गांधी के मोदी सरकार पर 10 हमले
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मुंबई में बांद्रा से धारावी तक पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ थी. उन्होंने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों से भी बात की और कहा कि उन लोगों को परमिट लेने के लिए घूस देनी पड़ती है.

राहुल ने केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया. जानें कांग्रेस उपाध्यक्ष के पीएम पर 10 बड़े हमले:

Advertisement

1) पेट्रोलियम से हुई कमाई का इस्तेमाल बिजली के दाम कम करने में क्यों नहीं कर रहे?

2) 'मेक इन इंडिया' करना है तो पहले 'मेक इन धारावी' करिए. छोटे उद्योगपतियों के हाथों को मजबूत करिए.

3) प्रधानमंत्री मोदी जी मुझे बताइए दाल और सामानों के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?

4) तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कम होने से होने वाली कमाई कुछ उद्योगपतियों की जेब में जा रही है.

5) बीजेपी ने ही जीएसटी को रोक रखा है. सबसे पहले कांग्रेस ही जीएसटी बिल लेकर आई थी. बीजेपी ने हमारा हर वह काम रोका, जिसे वह रोक सकती थी.

6) कांग्रेस 15 मिनट में जीएसटी बिल को पास कराना चाहती है. लेकिन बीजेपी हमारी बात को गंभीरता से नहीं ले रही. हम ऐसा जीएसटी नहीं चाहते हैं जहां अधिकतम टैक्स की कोई सीमा ही न हो.

Advertisement

7) बीजेपी ने 10 साल तक संसद ठप करने का काम किया. और अब हम पर ही बाधा डालने का आरोप लगा रही है.

8) बीजेपी और कांग्रेस में एक फर्क है. वह सबको हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई में बांटकर देखती है और मेरे लिए वे सब भारतीय हैं'

9) मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्ट अप योजना पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असहिष्णुता और स्टार्टअप साथ-साथ नहीं चल सकते.

10) देश की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संस्थानों की ताकतों का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement