Advertisement

उद्धव ठाकरे को फिर झटका, अब युवा सेना के नेता राहुल कनाल शिंदे गुट में होंगे शामिल

उद्धव ठाकरे गुट ने नेताओं का पलायन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब चर्चा है कि युवा सेना के कार्यकारी सदस्य राहुल कनाल 1 जुलाई को शिंदे गुट में हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही उन्होंने पदाधिकारियों से मतभेद के बाद युवा सेना का वॉट्सऐप पर बना कोर ग्रुप छोड़ दिया था.

युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य थे राहुल कनाल (फाइल फोटो) युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य थे राहुल कनाल (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. युवा सेना के कार्यकारी सदस्य और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी सहयोगी राहुल कनाल उनका साथ छोड़कर सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे में जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल 1 जुलाई को शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. आदित्य ठाकरे के लिए भी यह एक झटका है क्योंकि वह 1 जुलाई को मुंबई में ही बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

राहुल कनाल ने पिछले महीने ही युवा सेना के सचिव और आदित्य के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल परब के साथ मतभेदों के बाद युवा सेना का वॉट्सऐप पर बना कोर ग्रुप छोड़ दिया था. कनाल के बीच कुछ संगठनात्मक निर्णयों पर भी मतभेद थे, जो बिना किसी चर्चा के लिए गए थे. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि ग्रुप एडमिन और युवा सेना प्रमुख ने राहुल को ग्रुप में जोड़ने की कोई कोशिश भी नहीं की थी.

राहुल कनाल युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य थे. उन्होंने बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है. वह 'आई लव मुंबई' फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं, जिसके माध्यम से वह कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं. उन्हें अक्सर सलमान खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस जैसी शीर्ष हस्तियों और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement