Advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- पूरे शहर में पटरियों की बैरिकेडिंग पर विचार करे रेलवे

मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन मानी जाती हैं. लेकिन यहां रेल से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को ही 17 लोगों की रेल से जुड़े हादसों में मौत हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेल हादसों में होने वाली मौतों पर गंभीर रुख अपनाया है.

मुंबई में पिछले महीने रेल हादसों में 150 लोग मारे गए मुंबई में पिछले महीने रेल हादसों में 150 लोग मारे गए
विद्या/खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन मानी जाती हैं. लेकिन यहां रेल से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को ही 17 लोगों की रेल से जुड़े हादसों में मौत हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रेल हादसों में होने वाली मौतों पर गंभीर रुख अपनाया है. जस्टिस वीएम कनाडे और जस्टिस स्वप्ना जोशी की डिविजन बेंच ने रेलवे को मुंबई में रेल की पटरियों को पूरी तरह बैरीकेडिंग से घेरने पर विचार करने के लिए कहा है.

Advertisement

हाई कोर्ट ने रेल हादसों में होने वाली मौतों को रोकने और पटरियों पर लोगों के अतिक्रमण की समस्या से निपटने की जरुरत जताई. हाई कोर्ट ने कहा कि रेलवे अधिकारियों से बात कर पता लगाया जाए कि मुंबई में रेलवे ट्रैक्स की बैरीकेडिंग संभव है या नहीं? इससे पहले जस्टिस कनाडे ने टिप्पणी में कहा कि कई मौतें रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त ही होती हैं.

रेलवे को चार हफ्ते में देना होगा जवाब
हाईकोर्ट की बेंच एक्टिविस्ट कमलाकर शिनॉय की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. ये जनहित याचिका हैनकॉक ब्रिज को तोड़े जाने से संबंधित थी. इस याचिका में कहा गया था कि ब्रिज को तोड़े जाने के बाद एक बच्चे की पटरी पार करते हुए मौत हो गई. रेलवे ने माना कि पुल नहीं होने की वजह से यहां लोगों को रेल पटरियों को पार करना पड़ता है. रेलवे के वकील सुरेश कुमार ने वादा किया कि वे मुंबई में पटरियों की बैरीकेडिंग का मुद्दे पर रेलवे अधिकारियों से बात करने के बाद 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करेंगे.

Advertisement

मुंबई में पिछले महीने रेल हादसों में 150 मौतें
मुंबई मे पिछले महीने रेल हादसों में 150 लोग मारे गए. रेल से जुड़े हादसों में रेल क्रॉसिंग पार करना, ज्यादा भीड़ से दम घुटना, चलती ट्रेन से गिरना या छत पर यात्रा करना शामिल है. मंगलवार को सेंट्रल रेलवे लाइऩ पर 9 और वेस्टर्न लाइन पर 8 लोगों की मौत हुई. इससे पहले भी इसी महीने मुंबई लोकल से जुड़े हादसों में 14 लोग मारे गए.

फुटब्रिज का इस्तेमाल कम करते हैं लोग
ऐसे हालात में रेलवे पुलिस को जोगेश्वरी जैसे स्टेशनों पर सक्रिय देखा जा सकता है. यहां रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए फुटब्रिज का बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं. अब यहां रेलवे पुलिस के जवानों को लोगों को अनाधिकृत ढंग से रेलवे ट्रैक पार करते या स्टेशन में घुसने या बाहर निकलने से रोकते देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement