
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बुधवार को जब मीडियाकर्मी राज ठाकरे की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे, तब MNC प्रमुख मस्ती में बोल गए कि मैं क्या कोई राज कुंद्रा हूं जो तुम मेरी तस्वीरें खींच रहे हो.
क्या मैं राज कुंद्रा हूं, आखिर क्यों बोले राज ठाकरे ?
राज ठाकरे की तरफ से ये बयान पुणे में दिया गया हैं जहां पर वे तीन दिन के दौरे पर आए हुए हैं. वे आने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए पुणे में पार्टी की रणनीति पर काम करने जा रहे हैं.
लेकिन पुणे में जब उनका मीडियाकर्मी और फोटोग्राफर्स से सामना हुआ तो वे ये बयान दे गए. लगातार उनकी फोटो क्लिक करना उन्हें रास नहीं आया और उन्होंने सीधे राज कुंद्र का नाम उछाल दिया. उन्होंने कहा कि- मैं कोई कुंद्रा हूं क्या, मेरी तस्वीरें क्यों क्लिक कर रहे हो. उनकी तरफ से ये बयान मराठी में दिया गया था.
पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा
अब बता दें कि अभी राज कुंद्रा एक पोर्नोग्राफी केस में बुरी तरह फंसे हुए हैं. बुधवार को कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है. वे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और उन पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं.
इस समय वे मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और हर कैमरा उन्हें ही कैद कर रहा है. ऐसे में अब जब राज ठाकरे की यूं तस्वीरें क्लिक की गईं तो उन्हें राज कुंद्रा की याद आ गई और उन्होंने तंज कसते हुए मीडिया के सामने ये सवाल उठा दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लगातार ट्रेंड कर रहा है.
वैसे इससे पहले कोरोना काल में भी राज ठाकरे का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था. जब उन्हें बिना मास्क घूमने पर टोका गया था तब वे कह गए थे कि ' मैं नहीं पहनता, मैं मास्क का उपयोग नहीं करता'. उनके उस बयान पर काफी बवाल रहा था क्योंकि उस समय कोरोना की दूसरी लहर शुरू ही हुई थी.