Advertisement

मुंबई: MNS नेता ने लाउडस्पीकर पर चलाई हनुमान चालीसा, पुलिस ने लगाया जुर्माना

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद छिड़ गया है. राज ठाकरे की धमकी के बाद उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ता ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाई है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस कार्यकर्ता पर जुर्माना ठोक दिया है.

MNS प्रमुख राज ठाकरे MNS प्रमुख राज ठाकरे
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • राज ठाकरे ने दिया था लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर बयान
  • शिवसेना का दावा- बीजेपी की स्क्रिप्ट बोल रहे राज ठाकरे

महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय लाउडस्पीकर को लेकर बहस छिड़ गई है. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने जब से मस्जिदों में इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया है, इसको लेकर जमीन पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है. अब राज ठाकरे की धमकी के बाद उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाई है. 

Advertisement

उनकी तरफ से पेड़ों पर ही लाउडस्पीकर लगा तेज आवाज में हनुमान चालीसा चलाई गई. लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत MNS कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया और उस पर 5,050 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

बाद में चेतावनी देकर कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया. लेकिन MNS कार्यकर्ता ने पुलिस की इस कार्रवाई को उत्पीड़न बता दिया. उनकी नजरों में क्योंकि वे आरती कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया.

अब इस मुद्दे को उठाया जरूर MNS ने है, लेकिन इसमें बीजेपी से लेकर शिवसेना तक, हर पार्टी कूद चुकी है. बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं. वे कहते हैं कि पुलिस द्वारा हनुमान चालीसा चलाने पर 5,050 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मेरा सवाल मुंबई सीपी संजय पांडे से है कि क्या लाउडस्पीकर पर चलाई जा रही अजान के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी? कानून तो सभी के लिए एक समान ही होता है.

Advertisement

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पूरे मुद्दे को बीजेपी की एक स्क्रिप्ट बता दिया. उनकी नजरों में राज ठाकरे तो सिर्फ वही बोल रहे हैं जो बीजेपी उनसे बुलवाना चाहती है.

बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने मस्जिदों में इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.' ठाकरे ने आगे कहा था कि वह किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है.

वैसे पुलिस कार्रवाई के बाद भी MNS अपने इस अभियान से पीछे नहीं हटने वाली है. एक पार्टी नेता ने बताया है कि एक दिन में 10 मिनट के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा. हनुमान चालीसा स्पीकर पर चलाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement