
मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है. मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में अवैध हॉकर्स (फेरीवालों) पर हमला बोला है. रेलवे परिसर के पास फेरीवालों को ज़बरदस्ती हटाया जा रहा है.
जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर फेरीवालों से हफ्ता लेने का आरोप लगाया. इस मामले में मुंबई पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.
आपको बता दें कि पिछले महीने हुए मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले महारैली भी की थी. इस दौरान ठाकरे ने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है. लोगों ने उन्हें यह सोचकर बहुमत दिया कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन वो सब जुमले निकले. कांग्रेस सरकार में जो हालात थे वही हालात भाजपा सरकार में भी है. कोई बदलाव नहीं हुआ है."
हॉकर्स को हटाने की दी थी वॉर्निंग
राज ठाकरे ने रेलवे को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि, "अगले 15 दिन के अंदर मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे अपने सभी स्टेशनों के पास से अवैध फेरीवालों को हटाए वरना हम अपनी स्टाइल से कार्रवाई करेंगे. अभी हमने सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण मोर्चा निकाला है, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा. "