Advertisement

पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र पर राज ठाकरे का PM मोदी पर 'कार्टून' वार

मोदी जोर से चिल्लाकर अपने कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं, '' क्या तुम मेरे विचारों से सहमत नहीं हो? " जब मोदी चिल्ला रहे हैं, उसी दौरान अमित शाह पीछे खड़े होकर मुस्करा रहे हैं. वहीं मोदी के चिल्लाने पर बीजेपी नेता नितिन गडकरी और कार्यकर्ता घबरा रहे हैं.

फोटो साभार - राज ठाकरे फेसबुक वॉल फोटो साभार - राज ठाकरे फेसबुक वॉल
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर हैं. फिर चाहे वह अपने भाषणों के जरिये हो या फिर कार्टून बनाकर. राज ने पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई कार्टून बनाए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र पर ही सवाल उठा दिया है.

राज ठाकरे ने कार्टून बनाया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद हैं. मोदी जोर से चिल्लाकर अपने कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं, '' क्या तुम मेरे विचारों से सहमत नहीं हो? " जब मोदी चिल्ला रहे हैं, उसी दौरान अमित शाह पीछे खड़े होकर मुस्करा रहे हैं. वहीं मोदी के चिल्लाने पर बीजेपी नेता नितिन गडकरी और कार्यकर्ता घबरा रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पत्रकारों के लिए दिवाली मिलन कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मीडिया को राजनीतिक पार्टियों के आंतरिक लोकतंत्र पर फोकस करना चाहिए और उसे स्टडी करना चाहिए.

राज ठाकरे का निशाना इस ओर है कि पीएम राजनीतिक पार्टियों में लोकतंत्र की बात कर रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी में ही लोकतंत्र नहीं है और विचारों को थोपा जा रहा है.

यह पहली बार नहीं है कि राज ने कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार किया हो. इससे पहले गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने एक कार्टून बनाकर महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरा प्रयोग' के जरिये पीएम मोदी पर प्रहार किया था. वहीं उससे पहले मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद अब्राहम को 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस्तेमाल कर सकती है, इसपर भी कार्टून के जरिए ही वार किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement