Advertisement

लाउडस्पीकर के खिलाफ राज ठाकरे का औरंगाबाद कूच, MVA की भी जवाबी रैली

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के खिलाफ मनसे प्रमुख का विरोध जारी है. इसके लिए वह आज औरंगाबाद के लिए कूच कर चुके है. वहां कल यानी एक मई को एक सभा का आयोजन होना है. वहीं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की ओर से आज शाम को पुणे में महाराष्ट्र सद्भावना निर्धर सभा का आय़ोजन किया जा रहा है.

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय/पंकज खेळकर
  • मुंंबई ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 150 पंडितों से लिया राज ठाकरे ने आशीर्वाद
  • छत्रपति शिवाजी के बेटे की समाधि के करेंगे दर्शन

महाराष्ट्र की राजनीति में आज जबरदस्त गरमागरमी का दिन है. राज ठाकरे कल यानी रविवार को औरंगाबाद में रैली करेंगे, लेकिन उससे पहले आज (शनिवार) वह पुणे में हैं. यहां करीब 150 पंडितों का जमावड़ा किया गया है. राज ठाकरे ने पंडितों से आशीर्वाद लिया है. वहीं पुणे में ही महाविकास अघाड़ी की भी रैली का प्लान है. मतलब साफ है कि राज ठाकरे वर्सेज उद्धव ठाकरे की लड़ाई है.

Advertisement

बता दें कि लाउडस्पीकर के खिलाफ राज ठाकरे का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर वह औरंगाबाद कूच कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पंडितों से आशीर्वाद लिया है. औरंगाबाद निकलने से पहले उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. 

श्री संभाजी महाराज की समाधि के करेंगे दर्शन

औरंगाबाद में 1 मई को होने वाली सभा को लेकर राज ठाकरे पुणे से रवाना होने वाले हैं. इस दौरान वह पुणे-औरंगाबाद हाईवे के करीब वडू गांव में स्थित समाधि का दर्शन करेंगे. बता दें कि इस जगह छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज की समाधि है. राज ठाकरे के आगमन से पहले यहां वडू गांव के स्थानीय लोग सुबह से ही उनके इंतजार में एकत्र हो गए हैं.

औरंगाबाद में सभा के लिए लगाईं शर्ते

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को औरंगाबाद में 16 शर्तों के साथ सभा करने की अनुमति मिली है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक या किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी न की जाए. 

कोरेगांव भीमा हिंसा के आरोपी भी पहुंचे

कोरेगांव भीमा हिंसा के आरोपी मिलिंद एकबोटे वडू छत्रपति संभाजी महाराज की समाधि पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के स्वागत समारोह में पहुंचे हैं. एकबोटे ने कहा कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है. जबकि शरद पवार ने कल अपने हलफनामे में स्पष्ट किया है कि भिड़े गुरुजी और मिलिंद एकबोटे दोषी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम शरद पवार और प्रकाश अंबेडकर के खिलाफ मानहानि दर्ज करने की सोच रहे हैं. साथ ही कहा कि हम राज ठाकरे और हिंदुत्व पर उनके रुख का समर्थन करते हैं.

MVA की ओऱ से आज शाम होगी सभा

वहीं महाविकास अघाड़ी यानी MVA की ओर से पुणे में महाराष्ट्र सद्भावना निर्धर सभा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सचिन सावंत, प्रवीण गायकवाड़, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बीजी कोल्शे पाटिल आदि मौजूद रहेंगे.

पुणे में सभा का आयोजन नगर एमवीए नेता एनसीपी शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश बगावे, शिवसेना पार्टी के गजानन थारकुडे और सीपीएम अजीत अभ्यंकर और रिक्शा पंचायत के नितिन पवार, जन आंदोलन संघर्ष समिति के इब्राहिम खान द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement

(इनपुट-ः ऋत्विक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement