Advertisement

मनसे के इकलौते विधायक शिवसेना में शामिल, उद्दव बोले- कर देंगे सबका सफाया

मनसे के इकलौते विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल हो गए. उद्धव ठाकरे ने दादर स्थित पार्टी के हेडक्वार्टर में सोनवाने का स्वागत किया और कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में ऐसी जीत दर्ज करेंगे कि सबका सफाया हो जाएगा.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे.
aajtak.in
  • ,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

चुनावी सरगर्मी के बीच शिवसेना अध्यक्ष ने राम मंदिर पर खुद को क्रेडिट देते हुए कहा कि जो हमारा मकसद था वो मेरे राम मंदिर से पूरा हो रहा है. मुद्दा रफ्तार तो पकड़ ही रहा है, उसमे विकास भी हो रहा है..मौका था महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के विधायक शरद सोनवाने के शिवसेना में शामिल होने का.

मनसे के इकलौते विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल हो गए. उद्धव ठाकरे ने दादर स्थित पार्टी के हेडक्वार्टर में सोनवाने का स्वागत किया और कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में ऐसी जीत दर्ज करेंगे कि सबका सफाया हो जाएगा. ऐसा सफाया मानो किसी ने खजाना लूट लिया हो ताकि भविष्य में आगे कोई भी पार्टी,शिवसेना के सामने उम्मीदवार न खड़ा करे.

Advertisement

चुनाव से ठीक पहले दिए भाषण में उद्धव ने भाजपा से गठबंधन पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन राष्ट्रहित में किया गया है. हम अकेले भी महाराष्ट्र में लोकसभा और राज्य के चुनाव जीत जाते पर केंद्र की राजनीति को देखते हुए ये गठबंधन जरूरी था.

गठबंधन पर ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना की सारी शर्तें मानी हैं, जिसमें किसानों की कर्जमाफी, नानर रिफाइनरी और मुंबई में 500 वर्ग फीट से छोटे घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट शामिल है.

राज ठाकरे के मनसे से इकलौते विधायक के चले जाने से उसे भारी नुकसान हुआ है. उद्दव ने कहा कि शिवसेना में शामिल हो जाने से ना केवल पार्टी मजबूत हुई है बल्कि अब शिवसेना गठबंधन में और ताकतवर हो गई है. पार्टी के कुछ नेताओं ने तो अब मांग उठा दी है कि ढाई साल के लिए शिवसेना के उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाना होगा.

Advertisement

कौन है सोनेवान

पुणे जिले की जुन्नार सीट से विधायक सोनेवान 2014 के विधानसभा चुनाव में मनसे के टिकट पर जीतने वाले एक मात्र विधायक थे. पहले ये शिवसेना में थे और अब इन्होंने घर वापसी की है.जुन्नार विधानसभा जहां सोनेवान विधायक हैं वो शीरूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है और मौजूदा दौर में इस सीट से शिवसेना के शिवाजी राव आधलराव पाटिल सांसद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement