Advertisement

राहुल गांधी के साथ नंगे पैर चल रहे विधायक के पैरों में पड़े छाले, पांवों में बांधनी पड़ी पट्टियां

विधायक मदन प्रजापत का कहना है कि ना तो इस यात्रा को छोड़ सकते हैं और ना ही अपना प्रण, इसलिए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के 18 दिनों तक करीब 500 किलोमीटर नंगे पांव ही चलेंगे. राहुल गांधी ने जब मदन प्रजापत से नंगे पैर चलने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रण लिया है.

राहुल गांधी के साथ विधायक मदन प्रजापत. राहुल गांधी के साथ विधायक मदन प्रजापत.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में मंगलवार को 9वां दिन था. ये यात्रा राजस्थान में लगातार सुर्खियां बटोर रही है. यात्रा में कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत नंगे पैर पैदल चल रहे हैं. मदन बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा से विधायक हैं. लगातार 8 दिन नंगे पैर चलने से विधायक मदन प्रजापत के पैरों में छाले पड़ गए है. उसके बावजूद वे पांवों में पट्टी बांधकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

मदन प्रजापत का कहना है कि ना तो इस यात्रा को छोड़ सकते हैं और ना ही अपना प्रण, इसलिए राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के 18 दिनों तक करीब 500 किलोमीटर नंगे पांव ही चलेंगे. राहुल गांधी ने जब मदन प्रजापत से नंगे पैर चलने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रण लिया है.

ऐसे में मदन प्रजापत को उम्मीद है कि राहुल गांधी तक उनकी मांग पहुंचने के बाद सरकार के अंतिम बजट घोषणा में बालोतरा जिला बनाने की मांग आगे बढ़ सकती है.

10 माह पहले विधानसभा के बाहर त्यागे थे जूते

दरअसल, मदन प्रजापत ने सरकार के पिछले बजट के दौरान बालोतरा के जिला बनने की उम्मीद दी, लेकिन जब ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई तो उन्होंने करीब 10 माह पहले विधानसभा से बाहर निकलते ही अपने जूतों को त्याग दिया था. उसके बाद से विधायक प्रजापत हर जगह नंगे पांव ही पहुंच रहे हैं.

Advertisement

विधायक की साख लगी दांव पर

विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के दौरान मदन प्रजापत ने बालोतरा की आम जनता से जिला बनवाने का वादा किया था. पिछले 4 साल में ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में विधायक की साख दांव पर लगी हुई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement