Advertisement

राजगढ़ फोर्ट मर्डर मिस्ट्री: MPSC टॉपर दर्शना पवार के दोस्त की तलाश, CCTV फुटेज में साथ आया नजर

दर्शना की मौत के बाद से वही वह युवक भी लापता है. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है. सामने आया है कि युवक दर्शना का रिश्तेदार है. लांकि, युवक की पहचान उजागर नहीं हुई है. पुणे ग्रामीण क्षेत्र के एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आए युवक की तलाश जारी है. उसके पकड़े जाने के बाद मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

दर्शना पवार (file Phto). दर्शना पवार (file Phto).
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे के पास मौजूद राजगढ़ किले की तहलटी में मिली एमपीएससी परीक्षा की टॉपर (तीसरा स्थान) दर्शना पवार की लाश के केस की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं. कुल 25 पुलिसकर्मी गठित 5 टीमों में शामिल हैं. वहीं, दर्शना पवार की मौत के मामले में वेल्हे पुलिस थाने ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को उस युवक की तलाश है जो दर्शना के साथ राजगढ़ किले पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था.

Advertisement

दर्शना की मौत के बाद से वही वह युवक भी लापता है. साथ ही उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है. सामने आया है कि युवक दर्शना का रिश्तेदार है. हालांकि, युवक की पहचान उजागर नहीं हुई है. पुणे ग्रामीण क्षेत्र के एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आए युवक की तलाश जारी है. उसके पकड़े जाने के बाद मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

यह है मामला 

बता दें कि, 19 जून को राजगढ़ किले पर लड़की का सड़ा-गला शव मिला था. शव की पहचान 25 साल की दर्शना दत्तू पवार के रूप में हुई थी. पुणे ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी मितेश गट्टे ने बताया था कि दर्शना मूल रूप से अहमदनगर जिले के कोपरगांव की रहने वाली थी.

उन्होंने आगे बताया था कि हाल ही में दर्शना ने एमपीएससी परीक्षा (MPSC) पास की थी और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. एग्जाम पास करने के बाद दर्शना को फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति भी मिल गई थी. इसी उपलब्धि पर जिस कोचिंग में वह पढ़ाई करती थी उस कोचिंग सेंटर ने दर्शना को सम्मान के लिए पुणे बुलाया था. 

Advertisement

9 जून को दर्शना पुणे आई थी. यहां वह अपनी दोस्त के घर पर रुकी थी. 12 जून को दर्शना ने अपनी दोस्त और परिवार वालों से कहा था कि वह राजगढ़ किले पर ट्रेकिंग के लिए अपने दोस्त के साथ जा रही है. 

किले की तलहटी से मिला दर्शना का सामान.

मोबाइल हो गया बंद, मिली दर्शना की सड़ी-गली लाश

पुलिस के मुताबिक, किले पर आने के बाद दर्शना का फोन बंद आने लगा था. परिवार के लोग तीन दिन तक उसकी तलाश करते रहे थे. इसके बाद सिंहगढ़ थाने में दर्शना की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सूचना के बाद दर्शना की तलाश शुरू की गई थी. किले के तहलटी में तलाशी के सड़ी-गली लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक, शव को जानवरों ने नोच लिया था. कपड़े और दूसरे सामान से शव दर्शना का होने की पुष्टि परिवार ने की थी. लाश के पास ही दर्शना मोबाइल, चश्मा और जूता पड़ा हुआ था. 

साथ गया युवक लापता, मोबाइल भी बंद

पुलिस ने किले पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो उसमें दर्शना एक युवक के पास जाती नजर आई है. कुछ देर बाद वह युवक अकेला वापस आता दिखाई दिया. सामने आया है कि युवक दर्शना का रिश्तेदार है. घटना के बाद से ही उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है. एक बार नंबर चालू भ ी हुआ था, लेकिन उसकी लोकेशन महाराष्ट्र से बाहर की नजर आई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement