Advertisement

राज्यसभा के लिए प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगे नामांकन

अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने पार्टी के सिटिंग सांसद प्रफुल्ल पटेल को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. वह आज अपना नामांकन करेंगे. एनसीपी को तोड़ने के मामले में उन्हें भी अयोग्यता नोटिस भेजा गया था लेकिन अब अगर फिर से सांसद बनते हैं तो वह इससे बच जाएंगे.

प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को टिकट दिया है. वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल का राज्यसभा कार्यकाल चार साल का बचा है, लकिन कुछ कारणों से उन्हें फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया गया है.

Advertisement

सुनील तटकरे ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के कार्यकारनी अध्यक्ष पटेल राज्यसभा के मौजूदा कार्यकाल से इस्तीफा दे देंगे और नए सिरे से नामांकन करेंगे. वह आज यानी गुरुवार को अपना नामांकन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को दोपहर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में विलय की खबरें निराधार...', शरद पवार के आवास पर मीटिंग के बाद बोलीं सुप्रिया सुले

प्रफुल्ल पटेल को क्यों दिया गया राज्यसभा का टिकट? 

अजित की एनसीपी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर सिटिंग सांसद को दोबारा टिकट क्यों दिया जा रहा है लेकिन सुनील तटकरे के मुताबिक, तकनीकी कारणों से ऐसा किया जा रहा है. गौरतलब है कि विधायकों के साथ शरद पवार को एनसीपी से बेदखल करने की वजह से विधायकों को अयोग्यता का नोटिस भेजा गया था.

Advertisement

अजित पवार ने 57 विधायकों के साथ तोड़ दी पार्टी

प्रफुल्ल पटेल को भी एक नोटिसा भेजा गया था लेकिन अब वह नए सिरे से सांसद बनेंगे तो उन्हें अयोग्यता नोटिस से राहत मिल जाएगी. अजित की एनसीपी ने पटेल का नाम राज्यसभा के लिए तब घोषित किया जब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष अयोग्यता नोटिस पर फैसला सुनाने वाले थे. अजित पवार ने 57 विधायकों के साथ पार्टी से किनारा कर लिया था. बाद में उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई और डिप्टी सीएम बने.

ये भी पढ़ें: आदर्श घोटाले के सबसे बड़े चेहरे अशोक चव्हाण में BJP को क्या फायदा दिख रहा है?

2022 में राज्यसभा के सांसद बने थे प्रफुल्ल पटेल

शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी एनसीपी को लेकर चुनाव आयोग ने इसी महीने की शुरुआत में फैसला सुनाया था. आयोग ने विधायकों के समर्तन को देखते हुए अजित पवार को ही एनसीपी की कमान सौंप दी और पार्टी पर उनके अधिकार को मंजूरी दी. प्रफुल्ल पटेल जून 2022 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 2028 में खत्म होना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement