Advertisement

RS चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होगी तो क्या ED, CBI, NIA का बाजार होगा?: शिवसेना प्रवक्ता

महाराष्ट्र में छठवी सीट के लिए घमासान तेज हो गया है. शिवसेना और बीजेपी के कंडीडेट में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. दोनों दलों के पास विधायकों की पूर्ण संख्या नहीं हैं.

भास्कर जाधव ने कहा कि ये चुनाव भाजपा की हठधर्मिता के कारण हो रहे हैं. भास्कर जाधव ने कहा कि ये चुनाव भाजपा की हठधर्मिता के कारण हो रहे हैं.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:22 AM IST
  • महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में घमासान
  • शिवसेना बोली- बीजेपी की वजह से चुनाव हो रहे

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान है. इस बीच, शिवसेना के प्रवक्ता का विवादित बयान सामने आया है. शिवसेना प्रवक्ता और विधायक भास्कर जाधव ने बीजेपी पर निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि राज्यसभा चुनाव में अगर हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) नहीं होगी तो क्या ईडी, सीबीआई, एनआईए का बाजार होगा.

शिवसेना प्रवक्ता ने आगे कहा कि महा विकास अघाड़ी के पास 168 विधायकों के वोट हैं. हमारे चारों उम्मीदवार पहले दौर में ही चुने जाएंगे. जाधव रत्नागिरी में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Advertisement

भास्कर जाधव ने कहा कि वास्तव में कोई हॉर्स ट्रेडिंग पर आरोप नहीं लगाना चाहता था. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि जब आपके पास बहुमत नहीं था तो आपने तीसरी सीट के लिए उम्मीदवार क्यों खड़ा किया. वरना राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने वाले थे, लेकिन बीजेपी ने निर्विरोध राज्यसभा चुनाव की परंपरा को तोड़ा है.  

जाधव ने कहा कि ये चुनाव भाजपा की हठधर्मिता के कारण हो रहे हैं. बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि हम किसी पर भी दबाव डालकर वोट को अपने पक्ष में कर सकते हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी के पास 168 विधायक हैं, इसलिए  महाविकास अघाड़ी के चारों उम्मीदवार पहले दौर में राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे.

बता दें कि राज्य में छठवी सीट के लिए घमासान तेज हो गया है. शिवसेना और बीजेपी के कंडीडेट में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. दोनों दलों के पास विधायकों की पूर्ण संख्या नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी और शिवसेना निर्दलीयों और छोटे दलों के विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इन विधायकों को फाइव स्टार होटल में रोका गया है. चुनाव जीतने के लिए खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

राज्य में छह सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें दो सीटें बीजेपी आसानी से जीतने जा रही है. जबकि एक-एक सीट पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की जीत तय है. छठवी सीट पर पेंच फंस गया है.

(रिपोर्ट-राकेश गुड़ेकर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement