Advertisement

मुंबई में बन रहा 80 फीट का राम मंदिर का मॉडल, 22 से 28 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम 

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में राम मंदिर के मॉडल बनाए जा रहे हैं. दरअसल, 22 जनवरी को देश के चुनिंदा लोगों को ही अयोध्या आने का न्योता दिया गया है. अधिकांश लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकेंगे. मगर, राम मंदिर की प्रतिकृति के सामने वे अयोध्या से हो रहे लाइव इवेंट के जरिये भगवान राम से जुड़ सकेंगे. 

राम मंदिर की तर्ज पर ही इस मॉडल में नक्काशी भी की गई है. राम मंदिर की तर्ज पर ही इस मॉडल में नक्काशी भी की गई है.
शिल्पी सेन
  • मुंबई ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है. एक तरफ राम जन्मभूमि है, जिसे बड़ी ही सुंदरता से सजाया जा रहा है. यहां 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी आखिरी चरण में चल रही है. वहीं देशभर से भारी संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, जो उस दिन संभव नहीं है. 

Advertisement

देश के अलग-अलग जगहों पर राम मंदिर के दर्शन कराने राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है. मुंबई से सटे मीरा भयंदर में अब तक की सबसे बड़ी राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. इस प्रतिकृति की ऊंचाई 80 फीट बताई जा रही है.

आयोजकों का कहना है कि मीरा भयंदर की जनसंख्या 15 लाख है. इसे देखते हुए हुए जैसल पार्क चौपाटी पर इस भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई जा रही है. राम भगवान की स्थापना के साथ ही यहां पर 22 से 28 जनवरी तक अलग-अलग क्रायक्रम भी रखे गएं हैं.

वहीं, इस प्रतिकृति में 40 फीट ऊंचा गुम्बद भी बनाया गया है, जिसको लगाया जाना है. साथ ही इसको हुबहू राम मंदिर जैसा ही बनाया गया है. इस पर नक्काशी भी राम मंदिर की तर्ज पर की गई है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में बिस्किट से बनाया राम मंदिर का मॉडल 

20 किलो बिस्किट से इस मंदिर का मॉडल तैयार किया गया है.

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में युवा कलाकार छोटन घोष मोनू ने ने 20 किलो बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बनाया है. राम मंदिर की इस 4 फीट गुणा 4 फीट की प्रतिकृति को बनाने में उन्हें पांच दिन का समय लगा है. इस मॉडल को बनाने में बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड, ग्लू-गन आदि का इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement