Advertisement

महाराष्ट्र: ठाणे में भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में यह जिले में हिंसा की दूसरी घटना है. पुलिस के मुताबिक ठाणे जिले में मीरा रोड इलाके में शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया, जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (फाइल फोटो) महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:08 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर ठाणे जिले में निकाली गई शोभा यात्रा पर सोमवार शाम उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में यह जिले में हिंसा की दूसरी घटना है. पुलिस के मुताबिक ठाणे जिले में मीरा रोड इलाके में शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया, जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement

मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नया नगर पुलिस स्टेशन की सीमा से पथराव की सूचना मिली थी. यहीं पर रविवार शाम को  कारों और अन्य वाहनों की रैली के दौरान दो गुटों में झड़प हुई थी. 

उन्होंने बताया कि पथराव की घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित नया नगर इलाके में रविवार को हुई झड़प के बाद पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.

एमबीवीवी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत फाटक ने बस्ती के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा और सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट डालने के खिलाफ चेतावनी दी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस रविवार की झड़प वाली जगह पर तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया था कि रविवार को दो गुटो में हुई झड़प के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 13 व्यक्तियों के कई रिश्तेदारों ने नया नगर पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता मुजफ्फर हुसैन को गुस्साए लोगों को शांत करते देखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement