Advertisement

'50 खोखे, एकदम ओके' पर अठावले ने किया पलटवार, बोले- चलते रहो इक्के

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद भी सियासत उफान पर है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं तो वहीं विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भी तल्खी साफ नजर आई. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है.

रामदास अठावले (फाइल फोटो) रामदास अठावले (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद भी सियासी संग्राम जारी है. शिवसेना बागी गुट के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी शिवसेना के बीच वार-पलटवार जारी है. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर तंज कसने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे तो वहीं सत्ताधारी खेमा भी चुन-चुन कर एक-एक वार पर पलटवार कर रहा है.

Advertisement

विपक्षी शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायक विधानसभा में भिड़ गए. इस दौरान 50 खोखे एकदम ओके का नारा भी सुनाई दिया. इसे लेकर अब रामदास अठावले ने पलटवार किया है. गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे रामदास अठावले ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने विरोधी दलों पर शायराना अंदाज में पलटवार किया. अठावले ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि 50 खोखे एकदम ओके, खेलते रहो बस तुम इक्के, हम सब हैं बहुत पक्के. इस दौरान रामदास अठावले से गुजरात दंगों से जुड़े बिलकिस बानो गैंगरेप और मर्डर केस के आरोपियों की रिहाई को लेकर भी सवाल पूछे गए.

हर मसले पर अपनी बेबाक राय रखने वाले रामदास अठावले इस सवाल पर कन्नी काटते नजर आए. रामदास अठावले ने बिलकिस बानो केस के आरोपियों की रिहाई से जुड़े सवाल पर कहा कि इसे लेकर मुझे कोई भी जानकारी नहीं है. केंद्रीय मंत्री अठावले ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में सजायाफ्ता दोषियों को रिहा किए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि सामाजिक न्याय मंत्री होने के बावजूद उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे की ओर से उन्हें लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने इसे लेकर किसी तरह की जानकारी से इनकार किया. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी थी जिसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कुछ दिन तक चले सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी ने शिवसेना के बागियों के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement