
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक 19 वर्षीय युवक ने 36 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उस पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिषेक नवपुते काफी समय से महिला का पीछा कर रहा था, लेकिन महिला ने उसकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया. रविवार को जब महिला खेत में काम कर रही थी, तब युवक ने उस पर हमला किया. पहले उसने महिला का गला दबाने की कोशिश की और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई.
शरीर पर जख्म के 15 निशान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर करीब 15 जख्म मिले हैं. आरोपी को लगा कि महिला की मौत हो गई है, इसलिए वह मौके से फरार हो गया. बाद में महिला की सास ने उसे खेत में लहूलुहान हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. सोमवार रात को होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को एक खेत से गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.