Advertisement

IPS रश्मि शुक्ला को बनाया गया डीजी एसएसबी, फोन टैपिंग के लगे थे आरोप

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को डीजी एसएसबी नियुक्त किया गया है. रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं. फोन टैपिंग से जुड़े एक मामले में ओर सुर्खियों में आई थीं. हालांकि, एकनाथ शिंदे सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग को खारिज कर दिया था.

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (फाइल फोटो) आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

महाराष्ट्र कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को डीजी एसएसबी नियुक्त किया गया है. वह एसएसबी की दूसरी महिला महानिदेशक होंगी. रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं. फोन टैपिंग से जुड़े एक मामले में ओर सुर्खियों में आई थीं. हालांकि, एकनाथ शिंदे सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग को खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं पुणे पुलिस ने भी मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी. 

Advertisement

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था...

इस मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कानून के तहत जिस अधिकारी की असल में जवाबदेही थी, वो रश्मि शुक्ला नहीं हैं. इस मामले में भी सिर्फ कुछ फोटोकॉपी सबूत के तौर पर रखी गईं. केवल किसी को परेशान करने के लिए उन पर मामला नहीं चलाया जा सकता है. 

रश्मि शुक्ला पर आरोप लगा था कि...

जानकारी के लिए बता दें कि रश्मि शुक्ला पर आरोप लगा था कि उन्होंने शिवसेवना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता एकनाथ खडसे का फोन टैप किया था. इस सिलसिले में कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज की गई थी.

नाना पटोले का फोन टैप करने का था आरोप

इससे पहले महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान भी रश्मि शुक्ला पर एक मामला दर्ज हुआ था. वो केस भी फोन टैपिंग को लेकर ही था. तब कहा गया था कि रश्मि शुक्ला ने पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नाना पटोले का फोन टैप किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement