Advertisement

मुंबई: चिकन करी में चूहे का मांस... कस्टमर की शिकायत पर ढाबा मैनेजर और शेफ के खिलाफ FIR दर्ज

Mumbai News: कस्टमर की शिकायत पर ढाबा मैनेजर और शेफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामला मुंबई के बांद्रा इलाके का है. बताया जा रहा है कि जब कस्टमर ने खाने की शिकायत की तो ढाबा के कर्मचारियों ने मानने से ही इनकार दिया. 

युवक ने ढाबा में चिकन डिश किया था ऑर्डर (सांकेतिक फोटो) युवक ने ढाबा में चिकन डिश किया था ऑर्डर (सांकेतिक फोटो)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एक फेमस ढाबा के चिकन डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद बवाल हो गया. कस्टमर की शिकायत पर ढाबा मैनेजर और शेफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामला मुंबई के बांद्रा इलाके का है. बताया जा रहा है कि जब कस्टमर ने खाने की शिकायत की तो ढाबा के कर्मचारियों ने मानने से ही इनकार दिया. 
 
दरअसल, बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक फेमस ढाबा में चिकन करी और मटन के डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद ढाबे के मैनेजर और होटल के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस आईपीसी की धारा 272, 336 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनुराग सिंह अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बांद्रा पश्चिम के पाली नाका स्थित एक ढाबे पर गए थे. उन्होंने रोटी के साथ चिकन और मटन थाली का ऑर्डर दिया था. खाते समय उन्हें इसमें से मांस का एक टुकड़ा मिला जो अलग दिख रहा था. जब करीब से चेक किया तो पता चला कि यह चूहे के मांस का एक टुकड़ा था. 

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में चिकन खाने गई महिला हुई बेहाल, गले में फंसी मुर्गे की हड्डी! फिर...

अनुराग ने इसको लेकर ढाबे के मैनेजर से पूछा तो वो टालमटोल करने लगा. जिसके बाद अनुराग सिंह ने बांद्रा पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ढाबे के मैनेजर और उस समय होटल के शेफ और चिकन के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement