Advertisement

रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या की वजह

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक रियल स्टेट कारोबारी ने बिजनेस में घाटा होने के बाद 23वीं मजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या करने से पहले व्यापारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. इस लेटर में उसने बताया है कि आखिर कैसे हालात में उसे सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

कोरोना महामारी के चलते ठप पड़ा बाजार अब धीरे-धीरे उबरने लगा है. लेकिन बिजनेस में घाटा होने के बाद आत्महत्या के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. ताजा मामला मुंबई में सामने आया है,जहां एक रियल स्टेट कारोबारी ने बिजनेस में घाटा होने के बाद 23वीं मजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या करने से पहले व्यापारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

Advertisement

कालाचौकी पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाले रियल स्टेट कारोबारी का नाम पारस पोरवाल (57) था. उसने अपनी सोसाइटी के अपार्टमेंट की 23वीं मंजिल से नीचे जिम एरिये में छलांग लगा दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

राहगीरों ने देखी थी सबसे पहले लाश

पुलिस आत्महत्या का प्रारंभिक कारण बिजनेस में हुए घाटे को मान रही है. पुलिस ने केस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. दरअसल, राहगीरों ने शांति कमल भवन में पोरवाल की लाश देखी थी. 

डुप्लीकेट आभूषण बेचने से की शुरुआत

पोरवाल की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पोरवाल को अपने विनम्र स्वाभाव के लिए जाना जाता था. राजस्थान के मूल निवासी पोरवाल ने कालाचौकी की एक चॉल में रहकर डुप्लीकेट आभूषण बेचने की शुरुआत की थी.

Advertisement

कई प्रोजेक्ट्स पर किया काम

शुरुआती बिजनेस के बाद पोरवाल ने परेल और कालाचौकी क्षेत्र में कई अन्य पुनर्विकास परियोजनाओं का काम किया. वह वर्तमान में वर्ली में जीजामाता स्लम का पुनर्विकास का काम कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement