Advertisement

महाराष्ट्र: बगावत के 12वें दिन मुंबई पहुंचे बागी विधायक, एयरपोर्ट पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथग्रहण के बाद शिवसेना अपने बागी विधायकों के निलंबन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी. शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सीएम एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने तुंरत सुनवाई से इनकार कर दिया था.

एयरपोर्ट पर गले लगाकर विधायकों का स्वागत किया गया (ANI) एयरपोर्ट पर गले लगाकर विधायकों का स्वागत किया गया (ANI)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • 1 जुलाई की रात सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे थे गोवा
  • बीजेपी और शिंदे विधायकों की होनी है कोऑर्डिनेशन बैठक

एकनाथ शिंदे के 30 जून को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने के दो दिन बाद शिवसेना के बागी विधायकों ने मुंबई लौटने का फैसला कर लिया. गोवा में चार दिन तक डेरा डलाने के बाद सभी शनिवार रात को मुंबई पहुंच गए. मुंबई एयरपोर्ट पर उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से निकलने के बाद सभी विधायक ताज प्रेसिडेंट होटल विधायक पहुंच गए, जहां बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील और गिरीश महाजन ने उनका स्वागत किया. वहीं थोड़ी देर में बीजेपी विधायकों के साथ शिंदे गुट के विधायकों की कोऑर्डिनेशन बैठक होनी है.

Advertisement

वहीं मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट अहज एक औपचारिकता है. हमारे पास 171 विधायक हैं. हालांकि उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर जवाब देने से इनकार कर दिया. एकनाथ शिंदे शुक्रवार देर रात गोवा के ताज होटल पहुंचे थे. मालूम हो कि 21 जून को विधायक शिवसेना से बगावत कर सूरत चले गए थे. इसे बाद वे गुवाहाटी और फिर गोवा रवाना हो गए थे.

कल से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 3 और 4 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. वहीं चार जुलाई को एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करना होगा. वहीं 3 जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा और शिंदे सरकार 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी.

 

 

शिवसेना में सभी पदों से हटाने पर शिंदे गुट का विरोध

Advertisement

वहीं उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर शिवसेना में सभी पदों से हटा दिया है. बागी गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि हम उद्धव ठाकरे के इस फैसले को चुनौती देंगे. शिवसेना ने शिंदे साहब को पद से हटा दिया है, लेकिन जिस तरीके का नोटिस दिया गया है वो आपत्तिजनक है. उसका जवाब हम भेजेंगे. अगर जवाब के बाद उन्होंने आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो हम कानूनी सलाह लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement