Advertisement

मसाज सेंटर चलाने वाली महिला से अश्लीलता, वीडियो वायरल करने की धमकी... आरोपियों ने पैसे भी ऐंठे

पुणे के धनकवाड़ी में आयुर्वेदिक मसाज सेंटर चलाने वाली एक महिला को कथित तौर पर धमकाने और पैसे ऐंठने के आरोप में सहकारनगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां आए एक शख्स ने महिला से टॉप उतारने को कहा और मना करने पर दोस्तों को बुलाकर उसे धमकाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ओमकार
  • पुणे,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

महाराष्ट्र में पुणे के धनकवाड़ी में आयुर्वेदिक मसाज सेंटर चलाने वाली एक महिला को कथित तौर पर धमकाने और पैसे ऐंठने के आरोप में सहकारनगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ने खुद को एक राजनीतिक पार्टी का नेता बताते हुए कथित तौर पर महिला से अनुचित मांग की थी और मना करने पर सेंटर बंद करने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना फरवरी में हुई, जब 40 वर्षीय महिला ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी रोहित वाघमारे अपने दोस्त के साथ मसाज के लिए सेंटर गया था.

सत्र के दौरान, वाघमारे ने कथित तौर पर अपनी शर्ट की जेब में अपने मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग ऑन रखी थी.इसके बाद उसने मसाज देते समय महिला पर टॉप उतारने का दबाव बनाया. जब उसने मना किया, तो उसने उसका आयुर्वेदिक सेंटर बंद करने की धमकी दी. बाद में, उसने कथित तौर पर दो और साथियों को बुलाया और महिला से 20,000 रुपये की मांग की. साथ ही उसने धमकी दी कि महिला ने पैसे नहीं दिए तो वे उसका वीडियो लीक करदेंगे. 

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रोहित गुरुदत्त वाघमारे, शुभम चांगदेव धनवटे और राहुल ज्ञानेश्वर वाघमारे को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक पत्रकार है जिसका अपना यूट्यूब चैनल और अखबार है. अदालत ने आरोपियों को 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement